- Hindi News
- Career
- UGC NET Exam Now On 21 And 27 January Check Revised Dates Here
UGC NET एग्जाम अब 21 और 27 जनवरी को:15 जनवरी की परीक्षा स्थगित हुई थी; नए एडमिट कार्ड जारी होंगे
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC NET एग्जाम की नई डेट जारी कर दी है। 15 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा अब 21 और 27 जनवरी को होगी। इसके लिए नए एडमिट कार्ड भी जल्द ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे। बता दें कि 16 जनवरी की परीक्षा पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।

त्योहारों के चलते स्थगित हुई 15 जनवरी की परीक्षा इससे पहले NTA ने 13 जनवरी को नोटिस जारी कर 15 जनवरी की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी दी थी। NTA डायरेक्टर (एग्जाम) राजेश कुमार ने कहा, '15 जनवरी को त्योहारों के चलते एग्जाम पोस्टपोन करने के मांग की जा रही थी। उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए एग्जाम आगे बढ़ाया गया है। नई तारीख जल्द अनाउंस होगी।'

UGC NET के लिए जरूरी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री
- जनरल कैटेगरी 55% के साथ
- एससी/ एसटी/ओबीसी/ पीडबल्यूडी - 50%
एज लिमिट :
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) - 30 साल
- NET- कोई लिमिट नहीं
- एज में छूट नियामनुसार दी जाएगी।
आईए जानते हैं UGC NET टॉपर्स से एग्जाम क्रैक करने के टिप्स
1 जनवरी 2025 को UGC NET का पहला एग्जाम होगा। टॉपर अविनाश कुमार ने साल 2022 में NET दिया था और पहले ही अटेम्प्ट में एग्जाम क्लियर किया। वो THDC में पब्लिक रिलेशन ऑफिसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
वे बताते हैं, 'मेरे JRF में 204 मार्क्स आए थे। JRF क्वालिफाई करने के बाद मैंने यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद में PhD के लिए एडमिशन लिया। उसके बाद मैंने THDC में PR एग्जीक्यूटिव के तौर पर जॉइन किया, जो कि गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के मिनिस्ट्री ऑफ पावर की PSU है। यहां भी मेरा सिलेक्शन JRF के स्कोर के बेसिस पर ही हुआ।' पूरी खबर पढ़ें...

यूट्यूब वीडियोज देखकर की तैयारी
साधना शुभदर्शिनी ने जून 2023 में UGC NET JRF क्लियर किया था। फिलहाल वो लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBPU) में मास कम्युनिकेशन में PhD कर रहीं हैं।
वो बताती हैं, 'मैंने पूरी तरह से सेल्फ प्रिपरेशन किया। यूट्यूब वीडियोज को देखकर नोट्स बनाए। बाद में उसी को रिवाइज करती थी। जब हम NET JRF एग्जाम दे रहे होते हैं तो हम पूरी तरह से मैच्योर हो चुके होते हैं तो हम खुद से भी प्रिपरेशन कर सकते हैं।'

साधना ने दूसरे अटेम्प्ट में NET क्वालिफाई किया था, जबकि तीसरे अटेम्प्ट में JRF क्लियर किया। UGC NET एग्जाम की तैयारी के लिए खास स्ट्रैटजी जरूरी है। पूरी खबर पढें...
सैनिक स्कूल एंट्रेंस के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट: NTA ने रिवाइज्ड बुलेटिन में कहा 19 को नहीं है परीक्षा, जल्दी ही तारीखें जारी
राजस्थान SI रिक्रूटमेंट एग्जाम पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार: 80 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, 40 ट्रेनी इंस्पेक्टर सस्पेंड, डमी कैंडिडेट बन दिया था एग्जाम
JEE एडवांस्ड के अटेम्प्ट नहीं बढ़ेंगे: सुप्रीम कोर्ट ने 2 से बढ़ाकर 3 अटेम्प्ट करने की याचिका खारिज की
डियर इडली चटनी नो सांभर…: GATE कैंडिडेट्स को भेजा ये ईमेल, लोगों ने कहा- छोले भटूरे को क्यों भूल गए