• Hindi News
  • Career
  • Today Is The Last Date To Apply For Sainik School Admission Entrance; NTA Had Issued A Notice Saying That The Last Date Will Not Be 19 January

सैनिक स्कूल एंट्रेंस के लिए आवेदन की आज लास्ट डेट:NTA ने रिवाइज्ड बुलेटिन में कहा 19 को नहीं है परीक्षा, जल्दी ही तारीखें जारी

2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE) 2025 के लिए आवेदन करने की आज यानी 13 जनवरी 2025 को आखिरी तारीख है। इस एंट्रेंस को पास करने वाले स्टूडेंट्स क्लास 6वीं और 9वीं में एडमिशन ले सकते हैं। स्टूडेंट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ये आवेदन 24 दिसंबर 2024 से शुरू हुए थे।

AISSEE से जुड़ी जरूरी तारीखें

  • सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म आवेदन शुरू: 24 दिसंबर 2024
  • लास्ट डेट: 13 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
  • फीस पे लास्ट डेट: 14 जनवरी 2025
  • करेक्शन विंडो : 16-18 जनवरी 2025
  • AISSEE एग्जाम : जारी नहीं
  • सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 : एग्जाम के 6 हफ्ते बाद

एज लिमिट :

क्लास 6 वीं : 31 मार्च 2025 से पहले 10-12 वर्ष के बीच होना चाहिए।

क्लास 9वीं : 31 मार्च 2025 से पहले 13-15 वर्ष के बीच होना चाहिए।

फीस :

जनरल/ओबीसी/डिफेंस/ एक्स सर्विसमैन : 800 रुपए एसटी/एससी: 650 रुपए

एग्जाम पैटर्न :

सैनिक स्कूल में क्लास 6वीं के एग्जाम में 150 मिनट का पेपर होगा। 9वीं क्लास के एंट्रेंस में 180 मिनट का पेपर होगा। क्लास 6वीं में 300 नंबर और 9वीं में 400 नंबर का एग्जाम होगा। मिनिमम मार्क्स हर सेक्शन में 25% होने चाहिए और एग्रीगेट मार्क्स 40% होना चाहिए।

NTA जल्द जारी करेगा परीक्षा की तारीखें

NTA ने सबसे पहले जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि 19 जनवरी को परीक्षा होगी। उसके बाद NTA ने रिवाजइज्ड नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम की तारीख जल्दी घोषित कर दी जाएगी। इस एग्जाम के जरिये 6 वीं के लिए देश के सभी 39 स्कूलों और क्लास 9वीं के लिए 17 स्कूलों में एडमिशन होगा।

ऐसे करें आवेदन :

  • AISSEE की ऑफिशियल वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाएं।
  • नाम और ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
  • लॉगिन कर जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • फीस पे कर सब्मिट पर क्लिक करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन

आवेदन लिंक

एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें...

राजस्थान SI रिक्रूटमेंट एग्जाम पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार:80 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, 40 ट्रेनी इंस्पेक्टर सस्पेंड, डमी कैंडिडेट बन दिया था एग्जाम

राजस्थान में 2021 में हुए सब-इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट एग्जाम पर हाईकोर्ट ने स्टे बरकरार रखा है। इस मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी की राज्य सरकार ने कहा कि एग्जाम जल्दबाजी में कैंसिल नहीं किया जा सकता। पूरी खबर पढ़ें..

JEE एडवांस्ड के अटेम्‍प्‍ट नहीं बढ़ेंगे:सुप्रीम कोर्ट ने 2 से बढ़ाकर 3 अटेम्‍प्‍ट करने की याचिका खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने आज JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए अटेम्‍प्‍ट्स की गिनती 2 से बढ़ाकर 3 करने की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि अदालत जॉइंट एडमिशन बोर्ड यानी JAB के फैसले को बरकरार रखेगी। हालांकि, जिन स्‍टूडेंट्स ने कोर्ट में याचिका दायर की है, उन्‍हें सुप्रीम कोर्ट ने इस साल होने जा रहे एग्‍जाम में बैठने के लिए वन-टाइम रिलेक्‍सेशन दिया है। पूरी खबर पढ़ें.

.

Local News

Today Weather Update

Our Group Site Links