Advertisement

IPL प्‍लेयर्स से महंगी होती है वकीलों की दलील, कौन लेता है एक सुनवाई की 16 लाख फीस, बनाई करोड़ों की दौलत

Written by:
Last Updated:

Advocate Fees: अक्‍सर डॉक्‍टर्स, इंजीनियर्स के सैलेरी की बात होती है, लेकिन क्‍या आपको पता है देश के नामी गिरामी वकीलों की फीस कितनी होती है?. अगर कई वकीलों की एक हियर‍िंग की फीस देख ली जाए, तो आईपीएल प्‍लेयर्स...और पढ़ें

IPL प्‍लेयर्स से महंगी होती है वकीलों की दलील, एक सुनवाई की 16 लाख फीस
Indian Highest paid Lawyers fees: देश के बड़े वकीलों की कितनी है फीस. (प्रतीकात्‍मक इमेज)

Advocate Fees: कुछ वकील तो ऐसे हैं, जो एक सुनवाई की फीस लाखों में लेते हैं. इतना ही नहीं वकालत के जरिये उन्‍होंने न केवल अपना नाम कमाया, बल्कि कई क्षेत्रों में अपनी जगह भी बनाई. इसके अलावा उन्‍होंने इसी पेशे के माध्‍यम से अकूत दौलत भी बनाई. इन दिनों कोलकाता रेप व मर्डर केस की सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में लगे बड़े-बड़े वकीलों के कारण उनकी फीस को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर रेप और हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में कई हाईप्रोफाइल वकील अलग- अलग पक्ष से पैरवी कर रहे हैं, जिनकी एक-एक सुनवाई की फीस लाखों में है. आइए इसी बहाने जानते हैं कि आखिर कौन लेता है कितनी फीस?

तुषार मेहता की कितनी है फीस?
भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की गिनती भी महंगे वकीलों में होती है. उन्‍हें अक्‍टूबर 2018 में केंद्र सरकार का सॉलिसिटर जनरल बनाया गया था. अभी वर्तमान में वह कोलकाता केस में भी सीबीआई की ओर से पैरवी कर रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2022 में एक आरटीआई में मिली जानकारी में केंद्र सरकार की ओर से अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल को रिटेनर फीस के रूप में एक करोड़ रूपए तक दिए गए थे. इसी तरह दिसंबर 2023 में हरियाणा सरकार की ओर से एक मामले में एक अन्‍य वकील पुनीत बाली और तुषार मेहता को 55 लाख 44 हजार रुपये दिए गए थे. इसकी एक सुनवाई की कास्‍ट निकाली जाए, तो लगभग प्रति सुनवाई 4.4 लाख रुपये हुई. इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तुषार मेहता एक सुनवाई के लिए 5 लाख तक की फीस लेते हैं.

हरीश साल्‍वे की कितनी लगती है फीस
देश के जाने माने वकीलों में हरीश साल्‍वे का भी नाम है. उन्होंने 1 नवंबर 1999 से 3 नवंबर 2002 तक भारत के सॉलिसिटर जनरल के रूप में भी काम किया. हरीश साल्वे ने कई हाई-प्रोफाइल केस की पैरवी करते हैं वह कई कॉर्पोरेट घरानों के केस हैंडिल करते हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) में कुलभूषण जाधव का केस लड़ा था. वेबसाइटस पर उपलब्‍ध जानकारी की मानें तो हरीश सॉल्‍वे एक सुनवाई के लिए 12 से 14 लाख रुपये की फीस लेते हैं.

 एक सुनवाई की फीस 14 से 16 लाख
देश के महंगे वकीलों की बात करें, तो एक नाम आता है कपिल सिब्‍बल का. कपिल सिब्‍बल की गिनती देश के मशहूर वकीलों में की जाती है. कपिल सिब्‍बल अक्‍सर सुर्खियों में रहते हैं. इनदिनों भी वह चर्चा में हैं. वह सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता जूनियर डॉक्‍टर रेप व हत्‍या मामले में पश्चिम बंगाल सरकार का पक्ष रख रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि कपिल सिब्‍बल के एक सुनवाई की फीस 14 से 16 लाख रुपये है. इसी तरह हाईकोर्ट की सुनवाई के लिए वह 9 लाख की फीस चार्ज करते हैं. कपिल सिब्‍बल की कुल संपत्ति 618 करोड़ बताई जाती है.

इंदिरा जयसिंह भी लाखों में लेती हैं फीस
इंदिरा जयसिंह का नाम देश के वरिष्‍ठ वकीलों में शुमार है. वर्ष 1986 में इंदिरा जयसिंह बॉम्‍बे हाईकोर्ट की पहली सीनियर एडवोकेट बनी थीं. 2009 में वह भारत की अतिरिक्‍त सॉलिसिटर जनरल बनने वाली पहली महिला वकील थीं. इंदिरा जयसिंह की फीस को लेकर कोई स्‍पष्‍ट जानकारी तो नहीं है, लेकिन उनकी फीस का आंकलन इस बात से किया जा सकता है कि उन्‍होंने वर्ष 2018 में अपनी फीस को लेकर दिल्‍ली सरकार को एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्‍होंने दिल्‍ली सरकार से 65 लाख रुपये फीस की मांग की थी. वर्ष 2016 में दिल्‍ली हाईकोर्ट में आप की सरकार ने उन्‍हें लेफ्टिनेंट गवर्नर के मामले में अपना वकील नियुक्‍त किया था.

Success Story: कभी पैसों के लिए थे तंग हाल, ऐसी चमकी किस्‍मत, मिल गई 100 करोड़ की नौकरी, कौन हैं उनकी पत्‍नी?

बांसुरी स्‍वराज की फीस 
वरिष्‍ठ भाजपा नेता स्‍व सुषमा स्‍वराज की बेटी व वर्तमान में सांसद बांसुरी स्‍वराज भी जानी मानी वकील हैं. उनकी फीस भी लाखों में है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा सरकार ने उन्‍हें वर्ष 2020 में अतिरिक्‍त महाधिवक्‍ता नियुक्‍त किया, तब उनकी एक महीने की फीस एक लाख 80 हजार रुपये दी गई थी.

महिला DM की ये फोटो हो रही वायरल, पिता-पति भी हैं IAS अफसर, DU से की पढ़ाई

homecareer
IPL प्‍लेयर्स से महंगी होती है वकीलों की दलील, एक सुनवाई की 16 लाख फीस
और पढ़ें