सामाजिक न्याय के महानायक बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा सभी पार्टी कार्यालयों में आयोजन के निर्णय पर जनहित किसान पार्टी के नेताओं में खुशी की लहर देखी गई। इस मौके पर जनहित किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामसुंदर दास चौरसिया ने अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं और दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं।
गौरतलब है कि श्यामसुंदर दास ने 18 सितंबर को अखिलेश यादव को पत्र भेजकर मांग की थी कि बैरिस्टर शिवदयाल सिंह चौरसिया की पुण्यतिथि बड़े स्तर पर मनाई जाए। इसके बाद अखिलेश यादव ने यह निर्णय लिया कि सपा के हर कार्यालय में इस पुण्यतिथि का आयोजन किया जाएगा।
श्यामसुंदर दास ने कहा कि हमारी मेहनत रंग लाई है और हम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें इतना सम्मान दिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हमें केवल वोट बैंक समझती थी, लेकिन अब समय आ गया है कि हमारे समाज के सभी लोग न्याय करें।
उन्होंने अपने पार्टी के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि जनहित किसान पार्टी ने अपने पुरोधा के अधूरे सपनों को साकार करने की दिशा में हर संभव प्रयास किया है। अब हमें एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्यामसुंदर दास चौरसिया, दीपक चौरसिया, डीके (राष्ट्रीय महामंत्री), एडवोकेट रामप्रसाद चौरसिया (राष्ट्रीय महासचिव), और बैकवर्ड क्लासेज लीग के पदाधिकारी मौजूद थे।