Bihar News : बिहार के इस जिले में दिखा विचित्र जानवर, गिर गया था सूखे कुएं में, एक झलक पाने के लिए लगी होड़
Muzaffarpur News : मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के रामचंद्रा चौक के पास बने एक कुएं में अजीबो-गरीब जानवर गिर गया. अनोखे जानवर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विचित्र जानवर...और पढ़ें

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के रामचंद्रा चौक के पास बने एक सूखे कुएं में एक अजीबो-गरीब जानवर दिखा. अनोखे जानवर की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली, देखने के लिए भीड़ जुट गई. पूरे मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और विचित्र जानवर का रेस्क्यू किया.
वहीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि कुढ़नी प्रखंड के रमचंद्रा चौक के पास से एक सूचना प्राप्त हुई कि कुएं में एक जंगली जानवर गिरा हुआ है. मौके पर पहुंच उसका रेस्क्यू किया गया. दरअसल वह एक स्मॉल इंडियन सिवेट जानवर है. मुजफ्फरपुर जिले में पाया जाता है. यह एक शांत स्वभाव का जानवर है जो हमारे आसपास ही रहता है. किसी पर हमलावर नहीं होता है. उन्होंने अपील की कि अगर इस तरह का जानवर कहीं भी दिखे तो वन विभाग की टीम को सूचना दें. उसको क्षति न पहुंचाएं.
डॉ राजीव रंजन ने बताया ‘यह जानवर शाम को एक्टिव होता है. यह हमारे आसपास ही रहता है. इंसानों को देखते ही डर जाता है. पेड़ या बिल्डिंग में आसानी से चढ़ जाता है. इसे खुले मैदान में पकड़ पाना संभव नहीं है. चूंकि कुएं में गिरा हुआ था, इसलिए डरा हुआ था. भीड़ को हटाने के लिए कहा गया था. हम लोगों के बीच जागरुकता भी फैलाते हैं कि यह जानवर आपका दोस्त है. इससे डरे नहीं. वन्य प्राणी नगर से दूर रहते हैं. अनदेखे जानवर को देखकर लोग कौतूहल जरूर होते हैं.’