सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Haryana Election Independents who support government and opposition are themselves helpless

Haryana Election: सरकार-विपक्ष को सहारा देने वाले निर्दल खुद बेसहारा... भाजपा ने इनमें से किसी को नहीं दी टिकट

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Mon, 16 Sep 2024 08:46 AM IST
सार

संकट के समय छह निर्दलीय विधायकों ने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था। भाजपा ने इनमें से किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया। कांग्रेस ने सिर्फ गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया है। तीन फिर से निर्दलीय लड़ रहे हैं। एक की मौत के बाद अब पत्नी निर्दलीय मैदान में उतरी हैं।

Haryana Election Independents who support government and opposition are themselves helpless
Haryana Election - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

साढ़े चार साल तक बिना शर्त समर्थन देकर प्रदेश की भाजपा सरकार और लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर विपक्ष की उम्मीदों को सहारा देने वाले निर्दलीय विधायक विधानसभा चुनाव में बेसहारा हो गए हैं। भाजपा ने किसी भी निर्दलीय विधायक को टिकट नहीं दिया। दोराहे पर फंसे पांच निर्दलीय विधायकों में से तीन फिर आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं।
Trending Videos


पिछले विधानसभा चुनाव में सात निर्दलीय जीते थे। रानियां से रणजीत चौटाला, पृथला से नयनपाल रावत, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद, दादरी से सोमबीर सांगवान, पूंडरी से रणधीर गोलन, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर व महम से बलराज कुंडू। कुंडू को छोड़कर शेष छह विधायकों ने भाजपा को समर्थन देकर प्रदेश में दूसरी बार सरकार बनाने में मदद की। 
विज्ञापन


भाजपा ने चौटाला को मंत्री व शेष को बोर्डों व निगमों का चेयरमैन बनाया। चाहे शराब घोटाले के आरोप हों या पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के महिला कोच के यौन उत्पीड़न का मामला, विपक्ष के जोरदार  हमलों के बाद भी निर्दलीय विधायकों ने सरकार का साथ नहीं छोड़ा।

साढ़े चार साल बाद लोकसभा चुनाव से पूर्व धर्मपाल गोंदर, रणधीर गोलन व सोमबीर कांग्रेस के पाले में चले गए। तीनों को अब कांग्रेस से टिकट की आस थी। लोकसभा चुनाव के दौरान ही राकेश दौलताबाद का निधन हो गया। रणजीत चौटाला ने भाजपा में शामिल होकर हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ा, पर जीत नहीं मिली। 

वे विधानसभा चुनाव में फिर रानियां से टिकट चाह रहे थे, पर भाजपा उन्हें डबवाली से लड़ाना चाह रही थी। पृथला से विधायक नयनपाल रावत भी अंत सरकार के साथ बने रहे। रावत भी भाजपा से टिकट मांग रहे थे। कांग्रेस ने सिर्फ धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया है। 

 

रणधीर सिंह गोलन
पुंडरी से रणधीर सिंह गोलन 2019 में कांग्रेस के सतबीर भाना को 12,824 वोटों से हराकर विधायक बने और मनोहर सरकार को समर्थन दिया। बीते लोकसभा चुनाव के दौरान वह भाजपा से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस के पाले में गए, पर पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया। अब पुंडरी से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
 

सोमबीर सांगवान
सोमवीर ने 2019 में भाजपा से बागी होकर दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और इलाके के कद्दावर नेता सत्यपाल सांगवान को 14,272 वोट से हराया। पहले भाजपा को समर्थन दिया और बाद में कांग्रेस को। वह कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह मनीषा सांगवान को टिकट दे दिया। सोमबीर इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे।


 

नयनपाल रावत
पृथला से निर्दलीय जीतने वाले नयनपाल रावत ने आखिरी तक भाजपा का साथ नहीं छोड़ा। वह भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे, मगर ऐन वक्त पर पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर दोबारा पृथला से ही निर्दलीय चुनावी दंगल में उतर गए।

 

राकेश दौलताबाद
2019 में बादशाहपुर से निर्दलीय चुनाव जीते राकेश दौलताबाद ने भाजपा प्रत्याशी मनीष यादव को हराया था। अंत तक सरकार के साथ रहे दौलताबाद का लोकसभा चुनाव के दौरान निधन हो गया। इस बार चुनाव में उनकी पत्नी कुमुदिनी निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं।

 

रणजीत चौटाला
2019 में रानियां से हरियाणा लोकहित पार्टी के गोबिंद कांडा को 19,431 वोटों से हराया। कांग्रेस से बगावत कर मैदान में उतरे थे। भाजपा सरकार को समर्थन दिया। बदले में भाजपा ने कैबिनेट मंत्री बनाया। लोकसभा चुनाव में हिसार सीट से भाजपा उम्मीदवार बनाया, मगर हार गए। इस बार रानियां से टिकट कटा तो निर्दलीय नामांकन भर दिया।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Follow Us

Latest News in Hindi

Delhi CM Announcement Live: रामलीला मैदान में इस समय होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, तैयारियां पूरी; LLC TEN-10: पहले मैच में मथुरा ने कानपुर को 46 रन से हराया, दूसरे में बरेली ने आगरा को 32 रन से दी मात; Rajasthan Budget 2025 Live: 15 शहरों में बनेंगी रिंग रोड, 500 नई बसें चलेंगी, नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस भी; Anubhav Sinha Exclusive: न ‘मुल्क 2’, न कोर्टरूम ड्रामा, अनुमानों से बिल्कुल अलग बनने जा रही अनुभव की नई फिल्म; US Deport: 100 या 200 नहीं... अब 14 लाख पंजाबियों को अमेरिका से निकालने की तैयारी; क्या चाहती है ट्रंप सरकार?; CT 2025: पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, 'मिनी विश्व कप' चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज;

Latest Chandigarh News in Hindi

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें 19 फ़रवरी के मुख्य और ताजा समाचार; US Deport: 100 या 200 नहीं... अब 14 लाख पंजाबियों को अमेरिका से निकालने की तैयारी; क्या चाहती है ट्रंप सरकार?; VIDEO : पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बनाया जाएगा बर्तन बैंक; VIDEO : हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल; हिसार में कांग्रेस को बड़ा झटका: विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा भाजपा में शामिल; केजरीवाल के पंजाब का सीएम बनने की बात अफवाह: भगवंत मान बोले-इन बातों में कोई सच्चाई नहीं;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed