सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   Haryana: Khap of North India worried about drug addiction among youth

Haryana: युवाओं में नशे को लेकर उत्तर भारत की खाप चिंतित, खेल स्पर्धाओं पर दिया जोर

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sun, 15 Sep 2024 10:53 PM IST
सार

रोहतक खाप 84 भवन के चबूतरे पर सर्वखाप पंचायत हुई। खापों को मजबूत करने पर यहां जोर दिया गया।

Haryana: Khap of North India worried about drug addiction among youth
मौजूद खाप पंचायत के सदस्य। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

खापों की मजबूती व प्रदेश में बढ़ती नशे की लत पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को उत्तर भारत की सर्वखाप पंचायतें रोहतक में जुटीं। रोहतक खाप 84 डेहरी पाना के चबूतरे में पहुंचे विभिन्न खापों के प्रतिनिधियों ने सुझाव रखे। यहां गांव में खेल प्रतियोगिता करवाने पर जोर दिया गया।

Trending Videos


नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएंगी खाप
पंचायत की अध्यक्षता कर रहे खाप 84 अध्यक्ष हरदीप अहलावत ने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए खाप जागरूकता अभियान चलाएंगी। खाप प्रतिनिधियों ने सामाजिक मुद्दों पर भी काम करने की भी आवश्यकता जताई है। खाप प्रमुख स्वयं एक संस्था है। संस्था की मान मर्यादा व पगड़ी उस संस्था की धरोहर है। इनका मान-सम्मान करना खाप प्रमुख का दायित्व है। खाप पंचायत को मजबूती व शक्ति प्रदान करना खाप के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। हर खाप का दायित्व बनता है कि उसके संगठन का एक ही सर्वमान्य प्रधान हो। कोई भी खाप किसी स्वयंभू प्रधान को मान्यता न दे। समाज का खापों पर विश्वास बना रहे।
विज्ञापन


बढ़ती नशे की लत पर जताई चिंता
रोहतक 84 खाप के संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय है। युवाओं को इससे दूर कर इस पर रोक लगानी होगी। लड़कियां भी नशे की गिरफ्त में हैं, यह शर्मनाक है। हमें संभालना होगा। समाज को बचाने की चिंता के साथ जरूरी कदम भी उठाने होंगे। इसके लिए खापों को मिलकर काम करना होगा। विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। नेता आएंगे। इन्हें भी नशे पर अंकुश लगाने के लिए प्रेरित करना होगा।

खाप प्रमुख की जिम्मेदारी तय करने का प्रस्ताव पारित
सर्वखाप पंचायत ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति रोकने का प्रस्ताव पास किया। इस विषय पर खाप पंचायतें गांव-गांव स्कूलों में जाकर नशे के विरुद्ध छात्रों को शिक्षित करेंगी। नशे के दुष्प्रभाव बताकर खेलों की ओर अग्रसर होने के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाएगा। पंचायत ने हर गांव में एक खेल स्टेडियम या खेल मैदान बनाने, उसे सुचारु रूप में चलाने का प्रस्ताव पास किया गया। नई पीढ़ी का ध्यान नशे से हटाने के लिए खेल प्रतियोगिता कराने पर भी जोर दिया जाएगा। सर्वखाप ने प्राचीन काल से चली आ रही परंपराओं व मान्यताओं का निर्वहन के लिए हर खाप प्रमुख की जिम्मेदारी तय करने का प्रस्ताव पारित किया।

यह खाप प्रतिनिधि हुए शामिल
गठवाला मलिक खाप, दहिया खाप, सरोहा खाप, नरवाल खाप, धनखड़ खाप, दांघड़ खाप, पुनिया खाप, हुड्डा खाप, अठगामा खाप, देशवाल खाप, राज्यान खाप, सहरावत, दाड़न खाप, मोर खाप, प्रमुख तपे, थांबे के सभी प्रधान मौजूद रहे।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Follow Us

Latest News in Hindi

UN: भारत ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी; बताया आतंक का गढ़, कहा- हम जैश जैसे संगठनों की दहशतगर्दी से रहे त्रस्त; LLC TEN-10: पहले मैच में मथुरा ने कानपुर को 46 रन से हराया, दूसरे में बरेली ने आगरा को 32 रन से दी मात; Rajasthan Budget 2025 Live: स्लीपर की जगह अब एसी में तीर्थ यात्रा करवाएगी सरकार, 2 लाख परिवारों को नए पट्टे; Anubhav Sinha Exclusive: न ‘मुल्क 2’, न कोर्टरूम ड्रामा, अनुमानों से बिल्कुल अलग बनने जा रही अनुभव की नई फिल्म; Delhi CM Announcement Live: रामलीला मैदान में इस समय होगा नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, तैयारियां पूरी; CT 2025: पाकिस्तान में 29 साल बाद खेला जाएगा कोई ICC टूर्नामेंट, 'मिनी विश्व कप' चैंपियंस ट्रॉफी का आज से आगाज;

Latest Rohtak News in Hindi

Rohtak News: वार्ड 12 में कांग्रेस के कदम सिंह का मुकाबला सामने भाजपा के सुशील नांदल से; Rohtak News: कार्यशाला में ध्यान की भूमिका पर प्रकाश डाला; Rohtak News: ओलावृष्टि के मुआवजे और बीमा क्लेम के लिए आवाज उठाई; Rohtak News: मनीष हत्याकांड के चार आरोपियों से दो कार और पिस्तौल बरामद; Rohtak News: वीसीए रोहतक एकादश ने एक विकेट से जीता मुकाबला; Rohtak News: पर्यावरण संरक्षण में सामुदायिक भागीदारी पर मंथन;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed