Advertisement

राजकीय पुरस्कार के बाद खुशनंदन मंडल को वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड, शिक्षा और राष्ट्रहित में किए कई काम

Edited by:
Last Updated:

बता दें कि शिक्षक खुशनंदन मंडल पूर्व में भी कई बार विभिन्न जगह अपने अच्छे कार्य को लेकर सम्मानित हो चुके है. इनके पढ़ाने के तौर तरीके और विधालय के व्यवस्था को देखकर पिछले दिनों राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया ...और पढ़ें

राजकीय पुरस्कार के बाद खुशनंदन मंडल को वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड
सम्मानित होते शिक्षक खुशनंदन मंडल

सीतामढ़ी. सीतामढ़ी जिले के इस शिक्षक को एक बार फिर से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है. जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड स्थित आदर्श मवि खरपट्टी के हेडमास्टर खुशनंदन मंडल को बीते 8 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा शिक्षा, समाज सेवा और राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए कार्यों के मद्देनजर वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि इससे पूर्व शिक्षक दिवस के अवसर पर इन्हें पटना में राजकीय सम्मान से सम्मानित किया गया था. वहीं, अब नई दिल्ली स्थित इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉबी के कृष्णन मेनन भवन सभागार में आयोजित प्रथम वैश्विक सांस्कृतिक समरसता समन्वय सम्मेलन सह विचार प्रेजेंटेशन-2024 के अवसर पर साहित्यकार व शिक्षक खुशनंदन मंडल को शिक्षा, समाजसेवा, वैश्विक शांति और सुरक्षा, मानवाधिकार, राष्ट्रों के बीच मैत्रीपूर्ण विश्व बंधुत्व संबंध को नैतिक समर्थन व कार्य के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड-2024 से सम्मानित किया गया.

कई बार हो चुके हैं सम्मानित
उन्हें यह सम्मान नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा, भूटान सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री किंजांग दोरजी, नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री उपेंद्र यादव, नेपाल के प्रतिनिधि सभा के उप सभा प्रमुख इंदिरा राणा मगर और केंद्रीय मंत्री रवि करण साहू, अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एके. सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. बता दें कि शिक्षक खुशनंदन मंडल पूर्व में भी कई बार विभिन्न जगह अपने अच्छे कार्य को लेकर सम्मानित हो चुके है. इनके पढ़ाने के तौर तरीके और विधालय के व्यवस्था को देखकर पिछले दिनों राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

homebihar
राजकीय पुरस्कार के बाद खुशनंदन मंडल को वैश्विक शिक्षक रत्न अवार्ड
और पढ़ें