सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   Sirsa: Big pothole formed on the highway, accident may occur

Sirsa: हाईवे पर बना बड़ा गड्ढा, हो सकता है हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Sat, 14 Sep 2024 11:26 PM IST
सार

लोक निर्माण विभाग का आरोप है कि बरसाती नाले में लीकेज के कारण बार-बार सड़क खराब हो रही है। गड्ढ़े को स्थाई तौर पर भरा नहीं गया है।

Sirsa: Big pothole formed on the highway, accident may occur
धंसा हाईवे। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के सिरसा से सिरसा से फतेहाबाद के जाने वाले हाईवे पर पुल के पास दो विभागों की आपसी कसममस के कारण बड़ा गड्ढा बन गया है। सड़क के बीच में बना यह गड्ढ़ा कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
Trending Videos


गड्ढ़े से लोगों का ध्यान खिंचने के लिए मात्र खानापूर्ति के लिए यहां पर रेडियम युक्त कुछ कट्टे रख दिए गए हैं, लेकिन रात के अंधेरे में कोई बड़ा वाहन अगर यहां से गुजरता है तो बड़ी घटना हो सकती है।
विज्ञापन


प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने हुडा बाइपास से लेकर पुल तक नई सड़क बनाई गई थी। इसी सड़क के साथ ही नगर परिषद की ओर से बरसाती पानी के निकासी के लिए सिंकदरपुर तक पाइप लाइन निकाली गई है। इसी पाइप लाइन के पास ही कुछ दिन पहले सड़क धंस गई थी।

करीब 10 फुट तक यह सड़क धंसी तो दोनों विभाग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जड़ने लगे थे। लोक निर्माण विभाग का आरोप था कि नगर परिषद की बरसाती पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण यह सड़क धंसी है, वहीं नगर परिषद का कहना था कि उनकी पाइप लाइन ठीक है। लोक निर्माण विभाग करीब दो सप्ताह तक नगर परिषद से इस सड़क की मरम्मत के लिए कहता रहा, लेकिन कुछ न होने पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्म्त करवा दी थी और उसमें मिट्टी भी भरवा दी थी।

अब बना 4 फीट व्यास का गहरा गड्ढा
लोक निर्माण विभाग ने धंसी सड़क की मरम्मत तो करवा दी, लेकिन अब एक बार फिर यहां पर बड़ा गड्ढ़ा बन गया है। यह गड्ढ़ा करीब 5 फीट गहरा है और सड़क के लगभग बीच में है। अब इस गड्ढ़े को लेकर भी नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग में खींचतान चल रही है।

लोक निर्माण विभाग का आरोप है कि बरसाती नाले में लीकेज के कारण बार-बार सड़क खराब हो रही है। गड्ढ़े को स्थाई तौर पर भरा नहीं गया है और यह एक बड़े हादसे का कारण बन सकता है। इस मार्ग से प्रतिदिन करीब 1 हजार वाहनों की आवाजाही होती है, ऐसे में अगर कोई अनजान वाहन चालक रात के समय यहां से गुजरता है, तो बड़ा हादसा हो सकता है।

नगर परिषद के बरसाती पाइप लाइन में लीकेज की वजह से यह गड्ढ़ा बना है। बार-बार नगर परिषद को इसकी जानकारी दी जा रही है, लेकिन उनका एक ही जवाब होता है कि उनकी पाइप लाइन ठीक है। तीन बार इस गड्ढ़े को हमने भरा था, लेकिन यह बार-बार दरक जाता है। हालांकि सड़क लोक निर्माण विभाग की है, तो इसे दोबारा भर दिया जाएगा। - संजय सभ्रवाल, कार्यकारी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Follow Us

Latest News in Hindi

Parliament Budget Session Live: संसद में आज भी हंगामे के आसार; नया आयकर बिल भी होगा पेश; LLC Ten10: लखनऊ में आज होगा टेनिस बॉल क्रिकेट के महासंग्राम एलएलसी टेन10 का आगाज, 12 टीमें लगाएंगी जोर; Bihar : अंचलाधिकारी पर जानलेवा हमला, सरपंच गिरफ्तार; सीओ का गला रेतने की खुलेआम धमकी; Anthony Mackie-SRK: एंथनी मैकी ने की शाहरुख की तारीफ, किंग खान को अगले एवेंजर के रूप में देखने की जताई इच्छा; Share Market Opening Bell: शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी तेजी; लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: गन्ने से भरी ट्रॉली में घुसी कार, तीन दोस्तों समेत चार की मौत, तीन घायल;

Latest Sirsa News in Hindi

सूर्य नमस्कार करने से शरीर को मिलती है ऊर्जा : योगाचार्य बजरंग; Sirsa News: 14.6 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार; Sirsa News: प्रशिक्षित ऑपरेटर न रेट लिस्ट तय, तहसीलों में धूल फांक रहीं भूमि पैमाइश की 16 मशीनें; Sirsa News: दिन का पारा 25 पार, फसलों में बढ़ी पानी की मांग, 16 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बूंदाबांदी के आसार; Sirsa News: अनियंत्रित कार ने रेहड़ी में मारी टक्कर, चालक समेत तीन घायल; Sirsa News: एनओसी के लिए नगर परिषद में एकल खिड़की स्थापित;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed