{"_id":"66e43e09f7dd3959ce0a720d","slug":"accused-arrested-with-34-kg-hashish-in-yamunanagar-2024-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: यमुनानगर में 34 किलो चरस पकड़ी, आरोपी बिहार से लाया था खेप, तस्करी में तीन नाबालिग लड़कियां भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: यमुनानगर में 34 किलो चरस पकड़ी, आरोपी बिहार से लाया था खेप, तस्करी में तीन नाबालिग लड़कियां भी शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुनानगर
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 13 Sep 2024 06:58 PM IST
सार
यमुनानगर में पुलिस ने 34 किलो चरस के साथ एक आरोपी और तीन नाबालिग किशोरियों को पकड़ा है। आरोपी बिहार से नशे की खेप लेकर आया था। लाई गई नशे की खेप की कीमत बाजार में एक करोड़ के ऊपर तक बताई जा रही है।

सीआईए टीम की गिरफ्त में आरोपी।
- फोटो : संवाद

विस्तार
हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस की सीआईए टीम ने नशे की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 33 किलो 900 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस नशा तस्करी मामले में तीन नाबालिग किशोरियां भी काबू की गई हैं, जो आरोपी के साथ नशे की खेप लेकर आई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी इन तीनों नाबालिगों का नशे की सप्लाई के लिए इस्तेमाल कर रहा था, ताकि पुलिस को उनपर शक न हो।
Trending Videos
आरोपी तस्कर नशे की यह खेप ट्रेन के जरिए बिहार से यमुनानगर लेकर आया था। आईए-1 की टीम ने आरोपियों से 33 किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया। आरोपी बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं। आरोपी युवक को अदालत में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया गया। जबकि तीनों नाबालिग लड़कियों को प्रिंसिपल जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह करनाल भेज दिया गया।
विज्ञापन
सीआईए इंचार्ज यादविंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि ट्रेन से एक युवक तीन नाबालिग किशोरियों के साथ चरस की बड़ी खेप लेकर आ रहा है। सूचना के आधार एसआई धर्मपाल की टीम ने रेलवे स्टेशन चौक के नजदीक से तीनों नाबालिग लड़कियों व आरोपी युवक को काबू किया। आरोपी युवक की पहचान बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के शहर बेतिया के शिवा घाट टंगरिया निवासी राजबाली के रूप में हुई।
राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में महिला पुलिस की मदद से आरोपियों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान तीनों नाबालिग लड़कियों के बैगों से पांच-पांच किलो चरस मिली। वहीं आरोपी युवक राजबाली के बैग से 18 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई।
इंचार्ज यादविंद्र ने बताया कि तीन लड़कियां से कौन और किस तरह से यह चरस सप्लाई की जाती थी। इन सब की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी चरस को बिहार से लेकर आए थे। यह लोग पहले भी चरस की तस्करी करते थे। पहले थोड़ी मात्रा में चरस सप्लाई करते थे, लेकिन अब बड़े पैमाने पर चरस सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया गया था।