Advertisement

दोपहर का खाना मुजफ्फरपुर में...फिर सुबह की चाय दिल्ली में, आज से शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेन, इतनी सीट है खाली

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर डेढ़ बजे आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. गाड़ी नंबर 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी. हाजीपुर, सोनपुर, प...और पढ़ें

X
प्रतिकात्मक

प्रतिकात्मक तस्वीर 

ऋतु राज/ मुजफ्फरपुर:- आप भी दिल्ली जाने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. अब 18 घंटे या 24 घंटे नहीं, बल्कि आज से मुजफ्फरपुर जंक्शन से राजधानी दिल्ली की यात्रा ट्रेन से महज साढ़े 16 घंटे में तय होगी. मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर डेढ़ बजे आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रवाना होगी. गाड़ी नंबर 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल मुजफ्फरपुर से दोपहर 1.30 बजे खुलेगी. हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए ट्रेन अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं 05220 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सोमवार से आनंद विहार से सुबह 8 बजे खुलकर देर रात्रि 12.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

स्लीपर से लगेंगे इतने रुपए
डीआरएम विवेक भूषण सूद ने लोकल18 को बताया कि यह ट्रेन उत्तर बिहार से सबसे कम समय में दिल्ली पहुंचाने वाली ट्रेन है. क्लोन एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने के लिए प्रति यात्री को 150 रुपए अतिरिक्त चुकाने होंगे. इस ट्रेन में स्लीपर से यात्रा के लिए 685 रुपए लगेगा. वहीं मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर में 535 रुपए लगते हैं. इस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी की सभी बर्थ 31 जुलाई तक के लिए बुक है. रविवार को रवाना होने वाली ट्रेन में 73, सोमवार को 69, मंगलवार को 54 व बुधवार को 23 प्रतीक्षा सूची पहुंच गई है. जबकि शनिवार की रात दस बजे तक इस ट्रेन के स्लीपर कोच में एक अगस्त को 65 कोच उपलब्ध थे.

सिर्फ जनरल और स्लीपर कोच
इससे यात्रियों को चार घंटे समय की बचत होगी. यात्रियों का कहना है कि सुबह में आराम से खाना-पीना के बाद दोपहर में मुजफ्फरपुर से इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं. रातभर सफर के बाद सुबह-सुबह दिल्ली पहुंचकर दिनभर का सारा काम निपटाकर अगले दिन फिर इस ट्रेन से मुजफ्फरपुर के लिए लौट भी सकते हैं. इसमें 6 जनरल के अलावा सारे कोच स्लीपर के होंगे. फिलहाल, इस ट्रेन की खाली रैक भगवानपुर में खड़ी है. शुक्रवार को मुजफ्फरपुर कोचिंग डिपो में लाकर रैक की जांच की जाएगी. इसके बाद इस ट्रेन को 28 जुलाई से दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा.

homebihar
मुजफ्फरुर से दिल्ली के लिए चली ये स्पेशल ट्रेन, साढ़े 16 घंटे की होगी यात्रा
और पढ़ें