Advertisement

आपका इंतजार हुआ खत्म! वीकेएसयू में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी, 31 जुलाई तक खुला रहेगा पोर्टल

Reported by:
Last Updated:

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 कला, विज्ञान और कॉमर्स संकाय में नामांकन को ले दूसरी मेधा सूची जारी कर दी गई. दूसरी मेरिट से 30 जुलाई तक एडमिशन होगा.

X
वीर

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय का दुसरा मेरिट लिस्ट जारी,31 जुलाई तक खुला रहेगा पोर

भोजपुर. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने स्नातक (सत्र 2024-28) के लिए कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर यह सूची उपलब्ध है. मेरिट सूची में नाम आने वाले विद्यार्थी 30 जुलाई तक आवंटित कॉलेज में जाकर शुल्क जमा कर अपना दाखिला सुनिश्चित करा सकते हैं. विद्यार्थियों को 31 जुलाई तक अपने मूल दस्तावेज़ों का सत्यापन संबंधित कॉलेज में कराना अनिवार्य है. दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही विद्यार्थियों का नामांकन अंतिम रूप से अपडेट होगा.

छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो केके सिंह ने बताया कि इस मेरिट में करीब 20 हजार विद्यार्थियों का नाम सूची में जारी किया गया है. बताया कि कॉलेज पंजीयन शुल्क के अतिरिक्त एसी और एसटी के छात्र और छात्राओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लेंगे. बताया कि अगर सीट रिक्त रहती है, तो तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. बता दें कि पहली मेरिट लिस्ट, 19 विषयों में ऑफर लेटर से ऑन द स्पॉट एडमिशन और कोटा से 55 हजार के करीब नामांकन हुआ है.

इसके लिए पोर्टल अभी खुला रहेगा
इस मेरिट से अंगीभूत कॉलेजों की सीटें लगभग भर जाएंगी. बताया कि सेकंड मेरिट लिस्ट के साथ स्नातक के 19 विषयों की रिक्त सीटें ओपन ऑफर लेटर से अभी भरी जाएंगी.इसके लिए पोर्टल अभी खुला रहेगा.अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में संचालित विषय अरबी, प्राचीन इतिहास, प्राकृत, लोक प्रशासन, गणित (कला संकाय), सांख्यिकी, कॉमर्स, उर्दू, भोजपुरी, मानवशास्त्र, ग्रामीण अर्थव्यवस्था, दर्शनशाख, बौद्धिक, पर्सियन, संस्कृत, समाजशाख, एलएसडब्लू, पाली और संगीत की पढ़ाई जिन कॉलेजों में होती है. वहां ओपन ऑफर लेटर से एडमिशन होगा वैसे विद्यार्थी, जिन्हें इन विषयों में नामांकन लेना है, वे संबंधित महाविद्यालय में जाकर अपने कागजात का सत्यापन करायेंगे.

2024-28 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी
इसके बाद उनका नामांकन अपडेट होगा. मालूम हो कि विवि के कुल 76 कॉलेजों में नामांकन लिया जा रहा है. इस बार एक लाख सीटों पर एडमिशन होना है.मालूम हो कि विवि के 21 अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक स्तर पर बीबीए और बीसीए की पढ़ाई होती है. विवि में सीबीसीएस के तहत स्नातक सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं, वोकेशनल कोर्स में अब तक एडमिशन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी थी.

homebihar
आपका इंतजार हुआ खत्म! वीकेएसयू में प्रवेश के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी
और पढ़ें