Advertisement

पहली क्लास में पढ़ाने आते थे कासिफ सर, देखते ही डरने लगती थी बच्चियां, प्रिंसिपल के सामने किया खौफनाक खुलासा

Written by:
Last Updated:

Teacher Molests Minor Students: मुजफ्फरपुर में एक स्कूल की पहली कक्षा की कई बच्चियां टीचर द्वारा शोषण का शिकार हुई. इन बच्चियों ने जो खुलासा किया, उसे जानकर आपका खून खौल उठेगा.

कासिफ सर को देख डर जाती थी बच्चियां, प्रिंसिपल के सामने किया खौफनाक खुलासा
पहली कक्षा की पांच बच्चियों का किया शोषण (इमेज- फाइल फोटो)

टीचर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. एक बच्चे को माता-पिता के अलावा अगर कोई सही-गलत का अंतर बताता है, तो वो है शिक्षक. टीचर ना सिर्फ बच्चों को पढ़ाता है, बल्कि सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी भी समझाता है. लेकिन जब यही टीचर हैवान बन जाता है तो बच्चे सारी जिंदगी के लिए सदमे में चले जाते हैं. मुजफ्फरपुर के एक स्कूल टीचर ने पहली कक्षा में पढ़ने वाली कई बच्चियों को जिंदगीभर का ऐसा ही दर्द दे दिया.

मामला मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल से सामने आता है. यहां एक टीचर पर बच्चियों के शारीरिक शोषण का आरोप लगा है. स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची ने इसकी जानकारी सबसे पहले अपने घरवालों को दी थी. उनकी शिकायत पर जब स्कूल के प्रिंसिपल ने बाकी छात्राओं से बातचीत की, तो जो सच सामने आया, उसने सबको हैरान कर दिया. आरोपी ने स्कूल की पहली कक्षा की कई छात्राओं का शोषण किया था. साथ ही किसी को बताने पर स्कूल से निकलवा देने की धमकी देता था.

करता था ऐसा काम
स्कूल की एक बच्ची ने पहली कक्षा में पढाने वाले कासिफ के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. उसने अपने घरवालों को बताया कि सर उसके प्राइवेट पार्ट को टच करते हैं. साथ ही बार बार पैंट में हाथ भी डालते हैं. किसी को बताने पर स्कूल से नाम काट देने की धमकी देते थे. ये सुनने के बाद परिजनों के होश उड़ गए. जब प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की गई, तब तक आरोपी टीचर छुट्टी लेकर फरार हो गया.

जांच के आदेश
इस मामले के सामने आने से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. आरोपी टीचर को जैसे ही इसकी भनक लगी, उसने छुट्टी ले ली और फरार हो गया. मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल ने एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के मुताबिक, कासिफ रजा ने पहली क्लास की पांच बच्चियों का शोषण किया है. BEO प्रेमलता ने स्कूल आकर जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि बंदरा प्रखंड के इस मामले में उचित कार्यवाई की जाएगी. आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

homebihar
कासिफ सर को देख डर जाती थी बच्चियां, प्रिंसिपल के सामने किया खौफनाक खुलासा
और पढ़ें