Agri Tips: किसान भाई बुआई से पहले कर लें ये आसान काम, बिना उर्वरक होगी बंपर उपज, जानें उपाय
जमुई. बरखा बहार आ चुकी है. किसान अपने खेतों में व्यस्त हैं. बुआई का मौसम चल रहा है. अगर बीज बोते समय जरा सी सावधानी या उपाय अपना लिए जाएं तो बंपर पैदावार होगी. फसल जोरदार मुनाफा देगी. इसमें न रसायन लगेगा न उर्वरक.

बीज की बुआई के साथ ही किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद में खेतों में तरह-तरह के रसायन और उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. रसायन और उर्वरक के इस्तेमाल से थोड़ी बहुत उपज तो बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इससे जमीन की उर्वरक शक्ति का नाश हो जाता है और धीरे-धीरे वह जमीन किसी काम की नहीं बचती. किसान अगर चाहें तो बुआई से ठीक पहले अगर बीज का उपचार करें तो उनकी यह परेशानी दूर हो सकती है. रासायनिक उर्वरकों के बिना भी किसान अच्छी उपज कर सकते हैं.

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार जैव उर्वरक के इस्तेमाल की बात कही जाती है. किसान अगर बीज की बुआई कर रहे हैं, तो पहले उसका उपचार सही तरह से कर दें. ऐसा करने से बीज खराब नहीं होगा और उस फसल की पौध काफी अच्छी आएगी. बीज बोने से पहले 250 मिलीलीटर तरल जैव उर्वरक को साफ पानी में घोलकर इसका प्रयोग कर सकते हैं.

करीब 50 से 60 किलोग्राम बीज के ढेर पर जैव उर्वरक के घोल को धीरे-धीरे डालकर हाथों से उसे मिलाए. 15 से 20 मिनट के बाद जब बीज पूरी तरह से सूख जाए तब उसे छाया में सुखाकर तुरंत बुवाई कर सकते हैं. ऐसा करने से बीज के अंकुरण और उनके उभरने की क्षमता में सुधार आता है.

खेतों में जैव उर्वरक का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद समझा जाता है. इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं. जैव उर्वरक से पौधे स्वस्थ होते हैं और फसलों की पैदावार बढ़ती है. यह बीज के अंकुरण और जड़ के विकास को बढ़ा देते हैं.