Agri Tips: किसान भाई बुआई से पहले कर लें ये आसान काम, बिना उर्वरक होगी बंपर उपज, जानें उपाय
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / agriculture / Agri Tips: किसान भाई बुआई से पहले कर लें ये आसान काम, बिना उर्वरक होगी बंपर उपज, जानें उपाय

Agri Tips: किसान भाई बुआई से पहले कर लें ये आसान काम, बिना उर्वरक होगी बंपर उपज, जानें उपाय

जमुई. बरखा बहार आ चुकी है. किसान अपने खेतों में व्यस्त हैं. बुआई का मौसम चल रहा है. अगर बीज बोते समय जरा सी सावधानी या उपाय अपना लिए जाएं तो बंपर पैदावार होगी. फसल जोरदार मुनाफा देगी. इसमें न रसायन लगेगा न उर्वरक.

  • Edited by
local18

बीज की बुआई के साथ ही किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद में खेतों में तरह-तरह के रसायन और उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. रसायन और उर्वरक के इस्तेमाल से थोड़ी बहुत उपज तो बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इससे जमीन की उर्वरक शक्ति का नाश हो जाता है और धीरे-धीरे वह जमीन किसी काम की नहीं बचती. किसान अगर चाहें तो बुआई से ठीक पहले अगर बीज का उपचार करें तो उनकी यह परेशानी दूर हो सकती है. रासायनिक उर्वरकों के बिना भी किसान अच्छी उपज कर सकते हैं.

local18

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार जैव उर्वरक के इस्तेमाल की बात कही जाती है. किसान अगर बीज की बुआई कर रहे हैं, तो पहले उसका उपचार सही तरह से कर दें. ऐसा करने से बीज खराब नहीं होगा और उस फसल की पौध काफी अच्छी आएगी. बीज बोने से पहले 250 मिलीलीटर तरल जैव उर्वरक को साफ पानी में घोलकर इसका प्रयोग कर सकते हैं.

local18

करीब 50 से 60 किलोग्राम बीज के ढेर पर जैव उर्वरक के घोल को धीरे-धीरे डालकर हाथों से उसे मिलाए. 15 से 20 मिनट के बाद जब बीज पूरी तरह से सूख जाए तब उसे छाया में सुखाकर तुरंत बुवाई कर सकते हैं. ऐसा करने से बीज के अंकुरण और उनके उभरने की क्षमता में सुधार आता है.

local18

खेतों में जैव उर्वरक का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद समझा जाता है. इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं. जैव उर्वरक से पौधे स्वस्थ होते हैं और फसलों की पैदावार बढ़ती है. यह बीज के अंकुरण और जड़ के विकास को बढ़ा देते हैं.

local18

फसलों को टिकाऊ बनाए रखते हैं. अगर आप भी किसान हैं और अपने खेतों में बिना उर्वरक और रसायन का इस्तेमाल किये फसल की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं, तो आज ही जैव उर्वरक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • local18
    00

    Agri Tips: किसान भाई बुआई से पहले कर लें ये आसान काम, बिना उर्वरक होगी बंपर उपज, जानें उपाय

    बीज की बुआई के साथ ही किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद में खेतों में तरह-तरह के रसायन और उर्वरक का इस्तेमाल करते हैं. रसायन और उर्वरक के इस्तेमाल से थोड़ी बहुत उपज तो बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इससे जमीन की उर्वरक शक्ति का नाश हो जाता है और धीरे-धीरे वह जमीन किसी काम की नहीं बचती. किसान अगर चाहें तो बुआई से ठीक पहले अगर बीज का उपचार करें तो उनकी यह परेशानी दूर हो सकती है. रासायनिक उर्वरकों के बिना भी किसान अच्छी उपज कर सकते हैं.

    MORE
    GALLERIES