बिहार में अब नहीं होगी बत्ती गुल, लगेगा 2400 मेगावाट का पावर प्लांट, उद्योग-धंधे को लगेंगे पंख
Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिजली परियोजनाओं के बारे में भी बात की. इसमें पीरपैंती में 2,400 मेगावाट बिजली संयंत्र की स्थापना भी शामिल है, जिस पर 21,400 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

सांकेतिक तस्वीर
सत्यम कुमार/भागलपुर. सालों से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग चल रही थी लेकिन विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिल पाया, लेकिन बिहार को केंद्रीय बजट 2024-25 में कुछ तोहफा जरूर मिला है. भागलपुर कोबिजली प्लांट का तोहफा मिला है. इससे भागलपुर के उद्योग के साथ-साथ आम जनों को भी सुविधा मिलने वाली है. दरअसल आपको बता दें कि अभी लगातार बिजली को लेकर शहर में हंगामा होते रहता है. इतना ही यहां पर कई तरह के उद्योग हैं. जिसको बढ़ावा मिलेगा.
यहां पहले से ही 2340 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट है, जो कहलगांव में स्थित है. आपको बता दें कि बजट में पारित बिजली प्लांट पीरपैंती में लगाया जाएगा. जिससे बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलने वाला है.
2400 मेगावाट का बनेगा बिजली प्लांट
पारित बजट में यह घोषणा की गई कि भागलपुर के पीरपैंती में 21400 करोड़ की लागत से 2400 मेगावाट का बिजली प्लांट लगाया जाएगा. इससे लोगों को लाभ होगा. जब इसको लेकर शहर के युवा व व्यापारी वर्ग के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह बिहार के लिए अच्छा तोहफा है.
मानस कुमार ने बताया कि यह तोहफा तब सही जब प्लांट लगने के बाद बिजली भी बिहार को मिले. अगर यहां भी गोड्डा जैसी स्थिति होगी कि प्लांट यहां लगा दिया गया और बिजली बंग्लादेश को भेजा जा रहा है. ऐसे में तो वहां के लोगों को फायदा हुआ नहीं. अगर सही में सरकार बिजली बिहार को देगी तो यहां के रोजगार में पंख लग जायेगी. यहां का सिल्क कारोबार में बढ़ोतरी होगी.
उन्होंने बताया कि अभी बुनकरों की स्थिति कुछ ऐसी है कि बिजली के लिए तरसते हैं और खुद का डीजल लाकर और जेनरेटर से कभी कभी कपड़ा तैयार करना पड़ता है. वहीं बिजली सही समय पर मिलने से काफी लाभ होगा.
वहीं सोनू यादव ने बताया कि किसी भी उद्योग के लिए बिजली पहली प्राथमिकता है ऐसे में अगर बिजली प्लान्ट यहां लग रहा है तो जरूर यहां के उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. बिजली मिलने से अधिक प्रोडक्शन होगा. साथ ही छोटे छोटे उद्योग को बढ़ावा मिलेगा.