6 रुपए लागत...बंपर कमाई, इस फसल की करें खेती, सरकार की तरफ से दिए जा रहे बीज
देश में मशरूम की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है. इसमें कई प्रकार के पौष्टिक गुण पाए जाते हैं और इसी कारण लोग मशरूम को अपने भोजन में शामिल कर रहे हैं. जिस कारण मशरूम उत्पादन का दायरा बढ़ा है, साथ ही कम लागत में मशरूम की खेती से लोग अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं. तो अगर आप भी उनमें से एक हैं जो मशरूम का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सरकार आपको सुनहरा मौका दे रही है.

अगर आप मशरूम का उत्पादन करना चाहते हैं आपको बिहार सरकार की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बिहार सरकार मशरूम का किट मात्र 6 रुपये में उपलब्ध करा रही है. जिस मशरूम किट का बाजार मूल्य 60 रुपया है वह आपको मात्र 6 रुपए में मिल जाएगा.

दरअसल, बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकार ने मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है तथा कृषि विभाग का बेरोजगार महिला और पुरुषों को मशरूम उत्पादन के माध्यम से रोजगार सृजन का एक अच्छा अवसर दे रही है. सरकार की मशरूम उत्पादन पर सब्सिडी देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है.

बिहार में बागवानी मिशन कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग की ओर से बेरोजगार महिला पुरुषों के बीच मशरूम किट का वितरण किया जाएगा. साथ ही इनकी खेती के लिए उन्हें प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिस बाजार में बिस्किट का दाम 60 रुपया है उसे पर 90 फीसद तक की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी.

सरकार की इस योजना से सभी वर्ग की महिलाओं को 30 प्रतिशत तक लाभ दिया जाएगा, ताकि वह मशरूम उत्पादन कर आमदनी कर सकें. इसके तहत बिहार के करीब 25 हजार लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. किसानों को मशरूम किट 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर दिया जाएगा. बाजार में ओयस्टर मशरूम की कीमत 3 सौ रुपए प्रति किलो तक होती है.

गौरतलब है कि मशरूम का उत्पादन एक छोटे से कमरे में भी किया जा सकता है और इसकी डिमांड बाजारों में काफी होती है. इस कारण मशरूम खेती की तरफ लोगों का झुकाव बढ़ा है. तो अगर आप भी बेरोजगार है और खेती के माध्यम से अच्छा खत्म मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो सरकार की इस योजना का लाभ उठाकर मशरूम का उत्पादन कर सकते हैं.