Samastipur News: समस्तीपुर में अपराधियों ने बाइक सवार पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
Samastipur Latest News: समस्तीपुर के दलसिंहसराय के डैनी चौक के पास बदमाशों ने बाइक सवार को अंधाधुंध गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाने के दौरान बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार की पहचान पचपैका...और पढ़ें

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. दरअसल समस्तीपुर के दलसिंहसराय के डैनी चौक के पास बदमाशों ने जमीनी विवाद में बाइक सवार को अंधाधुंध गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाने के दौरान बाइक सवार की मौत हो गयी है. बाइक सवार की पहचान पचपैका गांव के विनोद महतो के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बाइक सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. यह पूरा घटना दलसिंहसराय के डैनी चौक के पास की है. वहीं इस घटना के दौरान मौके पर अफरातफरी मच गयी है. गोलीबारी की इस घटना के बाद से मौके पर अफरातफरी मच गयी है.
बताया जा रहा है की विनोद महतो घर से कोर्ट आ रहे थे. इसी दौरान डैनी चौक एनएच 28 पर बाईक सवार बदमाशों ने उनपर कई राउंड गोली चलायी. गोली मारते हुए सभी फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस व आसपास के लोगो की मदद से उन्हें अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार पांच की संख्या में अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया.
बता चलें, मृतक कुछ दिन पूर्व ही जमीनी विवाद में हुई एक हत्या के मामले में बेल मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे. इस संदर्भ में परिवार के सदस्यों ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी उनके ऊपर उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर के आसपास फायरिंग अपराधियों के द्वारा की गई थी और उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी जिसको लेकर उनके द्वारा उजियारपुर थाना और दलसिंहसराय डीएसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई थी. लेकिन, पुलिस जब तक कुछ कर पाती तब तक अपराधियों के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया.