आप भी है नॉनवेज के शौकीन...खाना चाहते हैं मटन, तो पहुंचे यहां, साथ में मिलेगी स्वादिष्ट खीर
होटल के मालिक अनिल राय कहते हैं कि वैसे तो हमारे यहां लोगों को सब कुछ बहुत ज्यादा पसंद आता है. लेकिन सबसे प्रसिद्ध यहां का मटन और खीर है. यहां स्थानीय लोगों के साथ ही साथ आसपास और दूध दराज के लोग हमारे यहां खान...और पढ़ें

160 रुपये में मटन के साथ खीर
आर्या झा/मधुबनी. अगर आप मांसाहारी है तो आपने मटन तो बहुत खाया होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही होटल के बारे बताने जा रहे हैं. जहां मटन के साथ खीर भी दी जाती है. मधुबनी के रहिका कपलेश्वर मार्ग पर स्थित मधुबनी लाइन होटल पर मटन के साथ खीर दी जाती है वो भी बहुत कम दामों में. मटन के साथ खीर देने वाला मधुबनी का यह पहला होटल है. यहां मटन थाली की कीमत मात्र 160 रुपए रखी गई है. जिसमें 2 पीस मटन के साथ एक मटका खीर और पानी बोतल के साथ-साथ रोटी और चावल सर्व किया जाता है. खास बात यह है कि यह होटल 24 घंटे चालू रहता है.
होटल के मालिक अनिल राय कहते हैं कि वैसे तो हमारे यहां लोगों को सब कुछ बहुत ज्यादा पसंद आता है. लेकिन सबसे प्रसिद्ध यहां का मटन और खीर है. यहां स्थानीय लोगों के साथ ही साथ आसपास और दूध दराज के लोग हमारे यहां खाने आते हैं. यह होटल कपिलेश्वर रोड पर स्थित है और सड़क किनारे होने के कारण जितनी गाड़ियां जहां से आवाजाही करती हैं, तो लोग यहां रुक कर अक्सर वहां खाना खाते हैं.
यह भी पढ़ें- धन की हो कमी या किसी संकट में घिरे हो आप, इस फूल से बदलेगी किस्मत!..कोई नहीं कर पाएगा बाल भी बांका
कैसे आया आइडिया
यह दुकान हम करीब 7 साल से चला रहे हैं और हमारे यहां दाम भी बहुत कम है. जब लोकल 18 की टीम ने पूछा कि आपको मटन के साथ खीर और मक्खन, दही देने का आइडिया कैसे आया इस पर वह कहते हैं कि मार्केट में कंपटीशन बहुत है. हमने सोचा कुछ अलग किया जाए तो हम मटन के साथ खीर देने लगे जो कि लोग बड़े स्वाद से खाते है. इसकी कीमत भी बहुत कम है. इसके अलावा यहां मछली, चिकन, अंडा करी भी रहती है. यहां 160 रुपये में मटन, चावल, सलाद, पापड़, तरुआ, अचार मिलता है.