सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   looted in broad daylight in Panipat: Criminals entered Punjab National Bank's Mitra branch

पानीपत में दिनदहाड़े चार लाख की लूट: पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा में घुसे बदमाश, धूप सिंह नगर की है घटना

माई सिटी रिपोर्टर, पानीपत (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 14 Jun 2024 01:43 PM IST
सार

प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने भाई हरीश के साथ कॉलोनी में ही पंजाब नेशनल बैंक की मित्र सखा चलता है। उसने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे शाखा खोली थी। वह कार्यालय में अपना काम कर रहे थे। बाहर कर्मचारी काम कर रहे थे इसी वक्त चार नकाबपोश युवक कार्यालय में आए आते ही इन्होंने उन पर पिस्टल दान दी

looted in broad daylight in Panipat: Criminals entered Punjab National Bank's Mitra branch
पानीपत में लूट - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

पानीपत के धूप सिंह नगर में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की मित्र शाखा में लूटपाट की। बदमाश पहले कार्यालय में घुसे और पिस्तौल के बल पर कर्मचारियों को बंधक बना लिया। फिर यहां एक फायर भी किया और एक बैग में 4 लाख भरकर यहां से फरार हो गए। इससे पहले शाखा के संचालक ने बदमाशों से संघर्ष भी किया। बदमाशों ने उसे पर हथियार से हमला कर दिया। बदमाश यहां अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। आगे जाकर बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दो मोटरसाइकिल लूटी और उन पर सवार होकर फरार हो गए।

Trending Videos


धूप सिंह नगर निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि वह अपने भाई हरीश के साथ कॉलोनी में ही पंजाब नेशनल बैंक की मित्र सखा चलता है। उसने शुक्रवार सुबह 10:00 बजे शाखा खोली थी। वह कार्यालय में अपना काम कर रहे थे। बाहर कर्मचारी काम कर रहे थे इसी वक्त चार नकाबपोश युवक कार्यालय में आए आते ही इन्होंने उन पर पिस्टल दान दी और उनको चुपचाप बैठने को कहा। सभी चार बदमाश उनके कार्यालय को कंगाल ने लगे एक बदमाश ने फर्श पर फायर किया।
विज्ञापन


वह फायर चलते ही डर गया फिर बदमाशों ने कार्यालय में रखा 4 लाख कैश अपने बैग में पैक किया और बाहर निकल आए। उसने कार्यालय के बाहर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एक बदमाश ने उसके हाथ पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। फिर यह चारों यहां पर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। बाद में पता चला के इन बदमाशों ने आगे जाकर दो युवकों से मोटरसाइकिल लूटी है।

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी सुरेश सैनी ने घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ितों के बयान पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस पूरे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से बदमाशों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 

रेकी कर दिया गया अंजाम 
बदमाशों को पहले ही मित्र शाखा के बारे में पूरी जानकारी थी। बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले पूरे क्षेत्र की रेकी भी की थी। उनको कार्यालय की पूरी जानकारी थी अब पुलिस इस कार्यालय में काम कर चुके पहले वाले कर्मचारी को भी ट्रेस कर रही है ।आसपास समथिंग दो पर नजर रख रही है ।

आरोपियों को जल्द करेंगे गिरफ्तार- डीएसपी 
डीएसपी सुरेश शैली ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी मित्र शाखा की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली गई है पूरे शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की धर पकड़ की जा रही है जल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Follow Us

Latest News in Hindi

PM Modi Uttarakhand Visit: मुखबा को मिली नई उम्मीद, सीएम धामी की थपथपाई पीठ, प्रधानमंत्री के दौरा रहा खास; Jaishankar: 'लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग', जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक पर भारत; PM Modi In Mukhba: चीणा का भात और फाफरे के पोले...पहाड़ी भोज के मुरीद हुए मोदी, पूजा के बाद चखे ये खास व्यंजन; Seema Kapoor: पति ओम पुरी को याद करते ही छलक गए सीमा के आंसू, अन्नू कपूर ने माथे से लगाई बायोपिक; Mahakumbh: बिजली विभाग ने 211 करोड़ खर्च कर कमाए 28 करोड़, 45 दिन में 3.20 करोड़ यूनिट से रोशन हुआ महाकुंभ; Supreme Court: उदयनिधि स्टालिन को 'सुप्रीम' राहत; सनातन धर्म संबंधी बयान को लेकर नई प्राथमिकी नहीं होगी दर्ज;

Latest Panipat News in Hindi

Panipat News: पिस्तौल सहित युवक काबू; Panipat News: मनप्रीत हत्याकांड में आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार; Panipat News: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार श्रमिक को कुचला; Panipat News: शिविर में आया बिजली बिल और प्रमाणपत्र संबंधी शिकायतें; Panipat News: बेसहारा पशु मुक्त शहर अभियान शुरू, 50 पशुओं को पहुंचाया गोशाला; Panipat News: राज्यस्तरीय खो-खो चैंपियनशिप के लिए टीम का चयन;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed