सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Kurukshetra: Youth was missing from Punjab four days ago, body found in Narwana branch canal

Kurukshetra: पंजाब से चार दिन पहले लापता हुआ था युवक, नरवाना ब्रांच से मिला परने से हाथ-पांव बंधा शव

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र (हरियाणा) Published by: भूपेंद्र सिंह Updated Wed, 12 Jun 2024 07:57 PM IST
सार

मृतक के शरीर पर 17 बार चाकुओं से वार करने के निशान मिले हैं। पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच चिकित्सकों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया है। 24 से 48 घंटे के बीच मौत होने का अंदेशा है। मौके पर पंजाब पुलिस नहीं पहुंची है।

Kurukshetra: Youth was missing from Punjab four days ago, body found in Narwana branch canal
शव को नहर से निकालते हुए। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

पंजाब के मलकपुर गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए 32 वर्षीय युवक का शव कुरुक्षेत्र में झिमरेहडी-उदारसी के पुल पर नरवाना ब्रांच नहर से देर रात बरामद हुआ। उसके दोनों पांव परने (गमछा) के साथ बांधे हुए थे। उसके पेट, छाती और कमर समेत शरीर पर कई जगह पर 17 बार चाकू से हमला करने निशान थे।

Trending Videos


यह खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है। मामले की सूचना पाकर थाना झांसा पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त कर्मजीत सिंह निवासी मलकपुर जिला पटियाला के रूप में हुई। कर्मजीत सिंह दिहाड़ी-मजदूरी करता था।
विज्ञापन


उधर, झांसा पुलिस के मुताबिक कर्मजीत सिंह गत सप्ताह सात जून को अपने काम पर जाने के लिए घर से निकला था। शाम करीब सात बजे तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा पाया।

इस दौरान परिजनों ने इंस्टाग्राम के माध्यम से गोताखोर प्रगट सिंह से संपर्क किया। साथ ही कर्मजीत के संबंध में गोताखोर को जानकारी उपलब्ध कराई। तभी से गोताखोर प्रगट सिंह की टीम उसकी नहर और आसपास तलाश में जुटी थी। कर्मजीत सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी सुनीता, एक सात साल की बेटी व छह साल के बेटे को छोड़ गया है। 

गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब चार बजे उनको नरवाना ब्रांच नहर में एक शव बहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम ने नहर में शव की तलाश शुरू कर दी। रात करीब साढ़े आठ बजे उनको झिमरेहडी-उदारसी के पुल के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ। उन्होंने शव को नहर से निकाल कर पुलिस को सूचना दी।

साथ ही उस शव की फोटो इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करने वाले परिवार को भेज दी। फोटो मिलते ही कर्मजीत के भाई रवि और उसके पिता राम सिंह ने उसकी शिनाख्त कर दी। वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने रवि के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। 

पंजाब पुलिस नहीं पहुंची
कर्मजीत सिंह के भाई रवि के बयान के मुताबिक उसका भाई कर्मजीत सिंह सात जून को शाम करीब सात बजे लापता हुआ था। उन्होंने मामले की सूचना संबंधित पुलिस थाने को दी थी। नहर से शव बरामद होने के बाद पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालांकि झांसा पुलिस संबंधित पुलिस थाना से संपर्क कर रही है।

24 से 48 घंटे पहले हुई मौत
पुलिस दो चिकित्सकों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच कर्मजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पैनल में शामिल फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. गौरव कौशिक ने बताया कि कर्मजीत पर 17 बार चाकुओं से वार किया गया है। उसकी छाती पर दो, पेट पर आठ, बाईं बाजू पर पांच और दो निशान कमर पर मिले हैं। उसके सिर पर भी चोट लगी हुई थी। संभवत: यह चोट रॉड से मारी गई होगी। कर्मजीत का शव चार-पांच दिन पुराना नहीं लग रहा है। उसकी मौत 24 से 48 घंटे के बीच में हुई है। उन्होंने विसरा केमिकल जांच के लिए मोगीनंद पंचकूला भेजा है। साथ ही मृतक के कपड़े और पांव में बंधा परना सील किया है। 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेंगे आगामी कार्रवाई
थाना झांसा प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने कर्मजीत के भाई के बयान पर इत्तेफाकिया रपट दर्ज की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है इसलिए पोस्टमार्टम भी वीडियोग्राफी के बीच कराया गया है। वे मामले को लेकर पंजाब पुलिस से भी संपर्क कर रहे हैं।

विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Follow Us

Latest News in Hindi

Thali Price: फरवरी महीने में शाकाहारी थाली सस्ती हुई; मांसाहारी थाली की कीमत बढ़ी, क्रिसिल रिपोर्ट में दावा; CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहली पसंद नहीं थे वरुण चक्रवर्ती, ऐन वक्त पर मिला मौका; ट्रंप कार्ड साबित हुए; Raja Bhaiya: कौन हैं भानवी सिंह, जिन्होंने राजा भैया पर किया केस? राजघराने से संबंध, पति से ज्यादा रही संपत्ति; Hrithik: ‘वॉर 2’ के गाने की शूटिंग के दौरान ऋतिक को लगी चोट, जानिए डॉक्टर्स ने दी क्या खास सलाह ?; Ganga Water: 'महाकुंभ के दौरान नहाने लायक था गंगा का पानी', केंद्र ने संसद में पेश की सीपीसीबी की नई रिपोर्ट; आरा तनिष्क शोरूम लूटकांड: दो घंटे के अंदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लुटेरों से मुठभेड़; तीन झोले में आभूषण बरामद;

Latest Kurukshetra News in Hindi

VIDEO : प्रयागराज से चली भगवा त्रिशूल यात्रा पहुंची कुरुक्षेत्र, हुआ भव्य स्वागत; Haryana: अंबाला-हिसार एनएच पर धरना देंगे किसान, 12 मार्च को बंद करवाएंगे हाईवे, क्यों भाकियू ने दी चेतावनी?; VIDEO : 12 मार्च को अंबाला-हिसार हाईवे का निर्माण कार्य बंद करवाएंगे किसान, बैठक में फैसला; VIDEO : अंबाला-हिसार हाईवे का निर्माण कार्य बंद करवाएंगे किसान; Kurukshetra News: पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने जीते दो पदक; पांच स्थानों पर होता है कलियुग का वास : शास्त्री;
एप में पढ़ें

Followed