Advertisement

50 साल में पहली बार हुआ कैंसर पीड़ित शेर का ऑपरेशन, 20 दिनों तक तीन शिफ्ट में तैनात थे डॉक्टर

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में सम्राट नाम का एक शेर कैंसर की बीमारी से पीड़ित था. ऑपरेशन के 40 दिनों के बाद अब उसकी हालत में काफी सुधार आया है. इसके लिए मुंबई और हैदराबाद के एक्सपर्ट वेटनरी डॉक्टरों को भी बुला...और पढ़ें

X
पटना

पटना जू में बैठा शेर.

उधव कृष्ण/पटना:- संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क में एक शेर कैंसर के कारण काफी समय से बीमार चल रहा था. सम्राट नाम के इस शेर को एक मस्से से काफी तकलीफ हो रही थी. बता दें कि उसकी बायीं आंखों के नीचे मस्सा होने के कारण वह कुछ भी खाने-पीने में समर्थ नहीं था. जब उसकी दिक्कत बढ़ने लगी, तो बायोलॉजिकल पार्क के कर्मचारियों ने सम्राट की जांच कराई और उसके जांच के सैंपल को हैदराबाद भेजा गया, जिसमें सम्राट को कैंसर होने की पुष्टि हुई.

जटिल ऑपरेशन रहा सफल
सम्राट शेर की बढ़ती तकलीफों के बाद उसके जांच के सैंपल को हैदराबाद में भेजा गया था. रिपोर्ट आने के 15 दिन बाद सम्राट को कैंसर के दर्द से निकालने के लिए उसका ऑपरेशन किया गया. सम्राट के लिए हैदराबाद और मुंबई से स्पेशल डॉक्टरों को भी बुलाया गया था. कैंसर की तकलीफ से बाहर निकालने के लिए 7 डॉक्टरों की टीम ने करीब 5 घंटे तक उसका ऑपरेशन किया. इस ऑपरेशन में सम्राट की बाईं आंख के नीचे निकले मस्से को बाहर निकाला गया. ऑपरेशन के बाद सम्राट को 12 टांके लगे, जिसे सूखने में करीब 40 दिन लग गए. इस दौरान उसके देखभाल के लिए 20 दिनों तक तीन शिफ्ट में डॉक्टरों को तैनात किया गया था.सम्राट का सफल ऑपरेशन पटना जू के लिए बड़ी सफलता है.

ये भी पढ़ें:- ना करते हैं स्नान…न पूजा पाठ, बिहार के इस गांव में आए मेहमान भी हो जाते हैं नाराज, क्या है वजह?

पहली बार हुआ शेर का ऑपरेशन
पटना के जू में पिछले 50 सालों में पहली बार किसी शेर का ऑपरेशन किया गया है. अब करीब 45 दिन बाद सम्राट को उसके केज में वापस छोड़ दिया गया है. जू के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार के मुताबिक, सम्राट शेर का आगे भी एडवांस ट्रीटमेंट जारी रहेगा. हाल ही में हुए ऑपरेशन के कारण उसकी स्थिति का खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजधानी पटना के चिड़ियाघर में कई जानवर रहते हैं. सभी के लिए हाईटेक और एडवांस ट्रीटमेंट की व्यवस्था भी की गई है. यहां के एनीमल्स हॉस्पिटल में जानवरों के लिए एक्स-रे से लेकर अल्ट्रासाउंड तक की सुविधा उपलब्ध है.

homebihar
पटना जू के सम्राट शेर का कैंसर ऑपरेशन सफल, स्पेशल डॉक्टरों की टीम ने किया इलाज
और पढ़ें