Advertisement

शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील, पटाखे की चिंगारी से भड़की आग, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

ताजा मामला दरभरंगा से आया है, जहां शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब आतिशिबाजी की चिंगारी के चलते भड़की आग ने घर को अपने आगोश में ले लिया और एक ही परिवार के 6 सदस्यों की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत ...और पढ़ें

X
दरभंगा

दरभंगा में लगी भीषण आग

अभिनव कुमार/दरभंगा. बिहार में आग लगने जैसी घटना से कोई जिला अछूता नहीं है. कहीं लोग अपने बनाए आशियाने को बर्बाद होते देख रहे हैं तो कहीं लोग अपने को खो दे रहे हैं. लगातार हो रही आगजनी की घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ताजा मामला दरभरंगा से आया है, जहां शादी की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब आतिशिबाजी की चिंगारी के चलते भड़की आग ने घर को अपने आगोश में ले लिया और एक ही परिवार के 6 सदस्यों की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, बहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित अंटोर गांव निवासी छगन पासवान की बेटी की गुरुवार को शादी थी. लड़की के दरबाजे पर बारात जाने के क्रम में बाराती पक्ष से आतिशबाजी होने लगी. इसी दौरान यह हादसा हुआ .

चश्मदीदा गवाहों ने बताया कि जब बाराती पक्ष के लोग पटाखे फोड़ने लगे तो चिंगारी से शामियाना में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा शामियाना भीषण आग की चपेट में आ गया. बारातियों के लिए खाने का प्रबंध इसी शामियाना में किया गया था. शामियाना में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया. इससे निकली चिंगारी बगल के रामचंद्र पासवान के घर में जा लगी. रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर डीजल का स्टॉक रखा गया था. डीजल में आग पकड़ते ही तेज लपटे उठने लगी और पूरे घर में आग फैल गई. रविंद्र पासवान ने बताया कि सकरी छतवन से बाराती आए थे और पटाखे छोड़े जा रहे थे. ग्रामीणों ने मना भी किया, लेकिन नजरअंदाज कर पटाखे फोड़ते रहे. जब आग लगी तो तेज लपटें उठने लगी. सभी लोग दौड़कर आए, लेकिन यहां पानी का साधन नहीं होने के कारण आग को काबू में नहीं कर पाए. आग की चपेट में आकर रामचंद्र पासवान के पुत्र सुनील पासवान और उनकी पत्नी, बड़ी बेटी कंचन देवी और कंचन के तीन बच्चों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- सिर्फ गर्मियों में मिलता है ये फल, फिर हो जाता है गायब, विटामिन, पोटेशियम, फाइबर से भरपूर

जांच के लिए टीम की गई है गठित
वरीय पुलिस अधीक्षक के जगुनाथ रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहेड़ा अनुमंडल के बहेड़ा थानाध्यक्ष को गुरुवार रात्रि 23:15 बजे ग्राम अंटोर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. थानाध्यक्ष और अग्निशमन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अतौर गांव पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. परंतु, घर में सो रहे एक परिवार के तीन बच्चे, दो महिला और एक की आग की चपेट में आने से मौत गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है. विधि-व्यवस्था सामान्य है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, राजीव रौशन ने बताया कि अलीनगर प्रखंड क्षेत्र में बहुत ही दुखद घटना घटी है. जिसमें एक ही परिवार के 6 सदस्यों की दुखद मौत हुई है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देश के आलोक में पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी. इस घटना के कारणों की जांच के लिए टीम भी गठित की गई है.

नोट- कितनी ही कहानियां है हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर, 08700866366.

homebihar
शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील, एक ही परिवार के 6 लोगों की हुई मौत
और पढ़ें