Advertisement

आपके पुराने बैग, ब्रीफकेस या ट्रॉली है खराब? तो पहुंचे पटना की इस गली में, हो जाएगा नया

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

पटना जंक्शन पर जामा मस्जिद के बगल वाली बिस्कुट गली में फटे पुराने बैग, सूटकेस इत्यादि को काफी कम कीमत पर फिर से एकदम नया कर दिया जाता है.    

X
रिपेयरिंग

रिपेयरिंग का कॉस्ट न्यूनतम 20 रुपए से शुरू है.

पटना : चाहे आप कहीं की भी यात्रा करें आपका बैग यात्रा के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है. हालांकि, यात्रा के दौरान साथ निभाने वाला क्वालिटी का बैग अथवा ब्रीफकेश के लिए आपको अच्छी खासी कीमत भी देनी पड़ती है. पर अगर उसी बैग में कुछ परेशानी आ जाए जैसे उसकी चेन या फिर लॉक खराब हो जाए या फिर उसकी ट्रॉली टूट जाए तो लोग परेशान हो उठते हैं. ऐसे में आपके पास चाहे किसी भी तरह का बैग, ब्रीफकेश या ट्रॉली बैग हो अगर उसमें दिक्कत आ गई है तो इसका सस्ता और सरल समाधान हम इस खबर में बता रहें हैं.

20 से 550 रुपए में ठीक होता है बैग
पटना जंक्शन के न्यू मार्केट में स्थित एक बैग रिपेयरिंग दुकान के दुकानदार राजू बताते हैं कि उनके यहां बैग से संबंधित सभी तरह की चीज़ों को ना सिर्फ ठीक किया जाता है, बल्कि बिल्कुल नया जैसा बना दिया जाता है. राजू की मानें रिपेयरिंग का कॉस्ट न्यूनतम 20 रुपए से शुरू होकर 550 रुपए तक जाता है. बता दें कि यहां सबसे महंगा बैग का कवर होता है. इसकी कीमत 550 रुपए है.

पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद
एक अन्य बैग रिपेयरिंग दुकान के दुकानदार ने Local 18 से बातचीत के क्रम में बताया कि पुराने बैग को अगर ठीक कर दोबारा इस्तेमाल में लाया जाता है तो ये पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी ये काफी अच्छा है. बताते चलें कि यहां सुबह 10 बजे से रात 08 बजे तक तीन चार दुकानों में कई बैग स्पेशलिस्ट बैठते हैं.

दुकानदार कहते हैं कि काफी संख्या में यहां ग्राहक पहुंचते गौण जिससे उन्हें काम से बिल्कुल फुर्सत नहीं मिलती है. आशियाना दीघा से अपनी बैग का हैंडल और ट्रॉली के चक्के लगवाने पहुंचे एक ग्राहक ने बताया कि लोकल दुकानदारों से जब बैग ठीक नहीं होता तो वे पटना जंक्शन में स्थित इन दुकानदारों के पास भेज देते हैं.

homebihar
आपके पुराने बैग, ब्रीफकेस या ट्रॉली है खराब? तो पहुंचे पटना की इस गली में
और पढ़ें