24 से 27 अप्रैल तक रहें सावधान, जारी हुआ अलर्ट, देखें अपने जिले के लिए मौसम विभाग की चेतावनी
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 27 अप्रैल तक 11 बजे से लेकर 3 बजे तक जबतक इमरजेंसी ना हो, घर से बाहर ना निकलें. अगर किसी परिस्थिति में घर से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है तो प...और पढ़ें

फाइल तस्वीर
पटना. राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. 23 अप्रैल को कई जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार रिकॉर्ड किया गया. वहीं आने वाले 27 अप्रैल तक बिहार में हॉट डे के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का तापमान 44°C तक पहुंच सकता है.
इसके लिए IMD ने एडवाइजरी जारी की है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव ने बताया कि 27 अप्रैल तक 11 बजे से लेकर 3 बजे तक जबतक इमरजेंसी ना हो, घर से बाहर ना निकलें. अगर किसी परिस्थिति में घर से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है तो पूरे शरीर को कपड़े से ढक कर ही घर से बाहर निकलें.
इन जिलों के लोग रहे सावधान
24 अप्रैल को बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, एवं भोजपुर जिलों में पर लू यानि हीट वेव चलने की संभावना है. इन जिलों के अलावा उत्तर पूर्व बिहार के जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में हॉट डे रहेगा. साथ ही झोंके के साथ हवा की गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा रहेगी. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में जारी किया गया येलो अलर्ट
25 अप्रैल को बांका, नवादा, शेखपुरा, कैमूर, बक्सर, भागलपुर, सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, भोजपुर, पटना, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा बिहार के सभी जिलों में हॉट डे रहने की संभावना है. येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट
26 अप्रैल को भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर में भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में लू चलने की संभावना है. इन जिलों के साथ अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया.
इन जिलों में 27 अप्रैल को रहेगा येलो अलर्ट
27 अप्रैल भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में भीषण लू चलने की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है.
ऑरेंज अलर्ट में क्या करें
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में तापमान 45°C के आस पास रहने की संभावना है. उन लोगों में गर्मी की बीमारी के लक्षणों की संभावना बढ़ जाती है जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं. शिशुओं, बुजुर्गों, पुरानी बीमारियों वाले लोगों को ज्यादा खतरा है.
सलाह: दिन के समय 11 बजे से 03 बजे तक बेवजह घर से बाहर ना निकलें. अगर निकलें भी तो बदन को ढक कर निकलें. प्यास नहीं भी लगने पर पानी पीते रहें. अपने आप को हाइड्रेटेड रखने के लिए ओआरएस, घर का बना पेय जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी आदि का प्रयोग करें. वहींयेलो अलर्ट वाले जिलों के लोगों को गर्मी के संपर्क से बचने की सलाह दी गई है. हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनने को कहा गया है. अपना सिर ढकें. बाहर निकलने पर एक कपड़ा, टोपी या छाता का प्रयोग अवश्य करें. पानी पीते रहें.