200 रुपए का पौधा लगाएं और 1500 कमाएं, पत्तियों से लेकर फल-फूल सब होते हैं बिक्री
भारत वैश्विक स्तर पर मोरिंगा का सबसे बड़ा उत्पादक और सप्लायर देश है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी इसकी खूब डिमांड रहती है. सब्जियों के अलावा लीफ पाउडर, सीड ऑयल और अन्य उत्पादों के लिए इसकी खरीदारी बड़े पैमाने पर की जाती है. मांग दिन प्रतिदिन बढ़ने की वजह से इसके निर्यात की संभावनाए अनंत हैं.

किसान मोरिंगा खेती कर सिर्फ एक वर्ष में ही अपना भविष्य बदल सकता है. अच्छी बात यह है कि पश्चिम चम्पारण जिले के कुछ किसानों ने इसकी खेती से हुए आर्थिक लाभ पर अपना अनुभव साझा किया है. उनका कहना है कि किसानों को मोरिंगा की एक खास वेराइटी PKM-1, जो पूरे वर्ष फलन की स्थिति में रहती है की खेती करनी चाहिए.

पिछले 20 वर्षों से बड़े स्तर पर खेती कर रहे जिले के मझौलिया प्रखंड के रुलहीं गांव निवासी किसान परशुराम सिंह ने बारहमासी मोरिंगा की सफल खेती की है. परशुराम बताते हैं कि उनकी फसल फलन के पहले से ही डिमांड में चली जाती है, जिसे फलन के बाद पटना के व्यापारियों द्वारा खरीद लिया जाता है. सब्जी की बात छोड़िए, मोरिंगा की पत्तियों को भी पहले से ही खरीदने के लिए बुक कर दिया जाता है.

परशुराम ने 2 हेक्टेयर में फैले नर्सरी की मेड़ पर मोरिंगा के करीब 1000 पौधे लगाए हैं. पौधा रोपण के पहले साल से ही हर पौधे में पहले सीजन में 15 किलो सहजन का फलन होता है. अच्छी बात यह है कि आप इसे साल के दोनों सीजन में ले सकते हैं. अर्थात एक मोरिंगा के पौधे से एक साल में 30 किलो सहजन का फलन होता है.

परशुराम ने बताया कि बाजार में खुदरा सहजन की कीमत 100 रुपए के करीब होती है. जिसे दुकानदार किसानों के दरवाजे से 50 से 60 रुपए किलो के भाव से खरीदते हैं. ऐसे में यदि आपने सहजन के 1000 पौधे लगाए हैं, तो एक साल में इससे करीब 30 हजार किलो मोरिंगा का फलन होगा. अगर आप इसे 50 रुपए के भाव से भी बेचते हैं, तो एक साल में सिर्फ मोरिंगा की सब्जी से आप 15 लाख रुपए तक की आमदनी कर सकते हैं.

खर्च की बात करें तो मोरिंगा के इस खास वैरायटी के एक पौधे की कीमत 35 रुपए होती है. जिसकी देखरेख में साल में 200 रुपए का खर्च आता है. ऐसे में 1000 पौधे की देखरेख पर पौधे की कीमत सहित सालाना खर्च करीब 2 लाख 35 हजार का आता है. अब आप हिसाब लगा लें कि इतने खर्च में पहले वर्ष से ही 15 लाख रुपए की कमाई आपके भविष्य को किस कदर बदल सकती है.