दरभंगा के गिरजा रेसीडेंसी अपार्टमेंट में लगी आग, चारों ओर भरा धुंआ, मची अफरातफरी, रेस्क्यू में जुटी फायरब्रिगेड की टीम
Bihar News: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही, जहां जिले के विश्विद्यालय थाना के दिल्ली मोड़ के पास गिरजा रेसीडेंसी अपार्टमेंट में आग लग गयी है. आग लगने के बाद चार मंजिल पूरा अपार्टमेंट धुंआ से भरा गया. वही...और पढ़ें
दरभंगा. इस वक्त बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर सामने आ रही, जहां जिले के विश्विद्यालय थाना के दिल्ली मोड़ के पास गिरजा रेसीडेंसी अपार्टमेंट में आग लग गयी है. आग लगने के बाद चार मंजिल पूरा अपार्टमेंट धुंआ से भरा गया. वहीं आग लगने की घटना के बाद अपार्टमेंट में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी.
आग लगने की सूचना पर फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन के कर्मियों ने सीढ़ी के सहारे दर्जनों लोगों की जान बचाई. बताया जा रहा है कि ग्राउंड फ्लोर में रखे लकड़ी कारण आग लग गयी. यह घटना विश्विद्यालय थाना के दिल्ली मोड़ के पास की है.
जानकारी के अनुसार दरभंगा के वासुदेवपुर में गिरजा रेजीडेंसी अपार्टमेंट में आग लगने के कारण मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया. अमार्टमेंट में धुंआ भरने के कारण कई परिवार फंसे हुए थे. फायर बिग्रेड की टीम, पुलिस और स्थानीय लोग ने साथ मिलकर मौके पर रेस्क्यू शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि सभी लोगों को सकुशल अपार्टमेंट से बाहर निकाल लिया गया है. बाहर से आग बुझा लिया गया है अब अपार्टमेंट के अंदर आग बुझाने का प्रयास जारी है.