लोकतांत्रिक परंपराओं को रेखांकित करता डाक टिकट हुआ जारी, इतने रुपए में खरीद सकते हैं सेट
मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर गिरीश कुमार दास ने बताया कि इन डाक टिकटों को इस बार के संसदीय चुनाव को ध्यान में रखकर विशेष तौर से तैयार किया गया है, ताकि लोगों को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था क...और पढ़ें

लोकतंत्र की जननी टिकट सेट.
ऋतु राज/मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर समेत देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता फैलाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट जारी किया है. इसके एक सेट में तीन टिकट दिए गए हैं. यह डाक टिकट हेड और ग्रामीण दोनों पोस्ट ऑफिस में प्रदर्शित किया जा रहा है. डाक विभाग ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं को रेखांकित करते हुए तीन डाक टिकटों का एक सेट जारी किया है, जिसे भारत लोकतंत्र की जननी नाम दिया गया है. इस मिनिएचर सेट पर ऋग्वेद की ऋचाओं को भी लिखा गया है. ये ऋचाएं भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से संबंधित हैं. इस टिकट सेट की कीमत 15 रुपए है, यानी 5 रुपए का एक टिकट.
दरअसल, इस बार के लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग भी स्वीप कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रम चला रहा है. इसी तरह डाक विभाग भी काम कर रहा है. मुजफ्फरपुर के प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर गिरीश कुमार दास ने बताया कि इन डाक टिकटों को इस बार के संसदीय चुनाव को ध्यान में रखकर विशेष तौर से तैयार किया गया है, ताकि लोगों को भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था के इतिहास से परिचित कराया जा सके. इसे मिनियेचर सेट के तौर पर संग्रहकर्ताओं के लिए विशेष रूप से जारी किया गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- पेट में दर्द, सूजन और कब्ज से हैं परेशान? इस फल से छूमंतर हो जाएगी सभी बीमारी, फाइबर की नहीं होने देगा कमी
लोकतंत्र की जननी लिच्छवी गणराज्य पर डाक टिकट
सीनियर पोस्टमास्टर गिरीश कुमार दास बताते हैं कि भारतीय डाक विभाग ने चुनाव को देखते हुए मिनिएचर सेट में तीन डाक टिकट जारी किए हैं, जिसमें पहला टिकट लोकतंत्र की जननी लिच्छवी गणराज्य का है. दूसरा डाक टिकट सिख धर्म के लोकतांत्रिक आदर्शों को दर्शाता है. जबकि, तीसरा और आखिरी डाक टिकट उत्तरमेरु शिलालेख को प्रदर्शित करता हुआ है. यह डाक टिकट हेड ऑफिस और ग्रामीण पोस्ट ऑफिस में प्रदर्शित किया जा रहा है. लोग इसे खरीद रहे हैं.