Lok Sabha Chunav: जज्बे को सलाम! भीषण गर्मी में दिखा बुजुर्ग वोटरों का उत्साह, बीमार होने के बाद भी वोट डालने पहुंचे
Bihar News: जमुई में भी मतदान के वोटरों का उत्साह बढ़-चढ़कर दिखा, जहां 90 साल के मतदाता शारीरिक लाचारी को पीछे छोड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. जमुई के विकास के लिए वोट देने कई बुजुर्ग मतद...और पढ़ें

- लोकसभा चुनाव के मतदान में बुजुर्ग ने दिखाया हौसला
- बीमार होने के बाद भी बुजुर्गों ने किया मताधिकार का प्रयोग
- बुजुर्ग वोटरों ने सबसे पहले किया मतदान
जमुई. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार के गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई लोकसभा सीट पर वोटिंग जारी है. लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव के दौरान उत्साह की अलग-अलग तस्वीरें भी देखने को मिल रही है. जमुई में भी मतदान के वोटरों का उत्साह बढ़-चढ़कर दिखा, जहां 90 साल के मतदाता शारीरिक लाचारी को पीछे छोड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. जमुई के विकास के लिए वोट देने कई बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंचकर ईवीएम के बटन को दबाया है. ऐसे बुजुर्ग परिवार के किसी सदस्य के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभाई है.
बुजुर्ग ही नहीं जमुई जिले के कई मतदान केंद्र पर युवा वोटर भी बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचे. जमुई जिला मुख्यालय के आदर्श मतदान केंद्र पर शैलेश दुबे का पूरा परिवार वोट देने पहुंचा, परिवार के चार लोग एक साथ जब वोट देकर मतदान केंद्र से बाहर निकले तो मतदान कर्मियों ने उन लोगों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया. पहली बार वोट दे रहे इस परिवार के अनुराग कुमार ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा जब वह पहली बार मताधिकार का प्रयोग किया परिवार के बाकी लोग भी देश के विकास के लिए सरकार बनाने में वोट देकर अपनी भूमिका निभाई है.
5 साल पर आता है चुनाव का पर्व
आदर्श मतदान केंद्र प्लस टू हाई स्कूल पर ही 90 साल का एक बुजुर्ग यदुनंदन प्रसाद सिंह अपने पोते सुब्रत कुमार के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने बूथ पर पहुंचे. शारीरिक लाचारी के बाद 90 साल का बुजुर्ग यदु नंदन प्रसाद सिंह परिवार में जिद कर वोट देने पहुंचे. गर्मी के मौसम के बावजूद पर से चलने फिरने से मजबूर यदु नंदन प्रसाद सिंह वोट देने के बाद बताया कि लोकसभा चुनाव 5 साल पर आता है. वोट देना उनका अधिकार है. हर एक वोट का महत्व होता है. इसके मूल्य को पहचानना चाहिए. इसी सोच के साथ वह मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. आज तक ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया बीमार होने के बाद भी वोट देना उचित समझा.
उत्साह और जज्बे को सलाम
जमुई में मतदान के द्वारा वैसे बुजुर्ग भी मिले जिनकी उम्र 77 साल थी और वह सबसे पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट को डाला. शहर के महाराजगंज मोहल्ले के गांधी पुस्तकालय मतदान केंद्र पर 77 साल की सुखदेव केसरी 7 से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचकर पहला वोट डाला. जमुई शहर के कल्याणपुर मोहल्ले के रहने वाले बुजुर्ग 80 वर्षीय रणवीर प्रसाद भी मतदान को लेकर अपने उत्साह और जज्बे का परिचय दिया है. बीमार होने के बाद भी यह बुजुर्ग मतदाता अपने बेटे के साथ कल्याणपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट का प्रयोग किया. 80 साल के बुजुर्ग और बीमार वाटर रणवीर प्रसाद के बेटे राकेश कुमार ने बताया कि लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए उनके पिता ने अपना मन बताया, जिसके बाद उन्हें लेकर वो मतदान केंद्र पर पहुंचे.
कुछ ऐसी ही तस्वीर खैर इलाके के विशनपुर गांव के मतदान केंद्र पर देखने को मिला जहां बुजुर्ग और शारीरिक लाचार शख्स भूत पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया भूत पर पहुंचने वाले इन बुजुर्ग और बीमार वोटर को वहां ड्यूटी पर जमे सुरक्षा कर्मियों ने उनके मताधिकार के बूथ पर पहुंचने में सहयोग किया.