Advertisement

इस शहर की जनता का सवाल, राहुल गांधी तो आए...पर पापा के लिए वोट मांगने कब आएंगी एक्ट्रेस नेहा शर्मा?

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Lok sabha Election 2024 : युवा वोटरों का कहना है नेहा शर्मा इससे पूर्व अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिए दो-दो बार विधानसभा चुनाव के दौरान रोड शो कर चुकी हैं. वह अपने पिता के लिए लकी हैं. दोनों बार उनके पिता को ...और पढ़ें

X
फाइल

फाइल फोटो.

सत्यम कुमार/भागलपुर. चुनाव चाहे विधानसभा का हो या लोकसभा का. स्टार प्रचारकों के रूप में बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस की इसमें एंट्री हो ही जाती है. ऐसे में बात अगर एक्टर या एक्ट्रेस के खुद अपने घर के लोगों के चुनाव लड़ने की हो, तो खासकर युवा वोटरों के लिए सोने में सुहागा वाली बात हो जाती है. जनसभाओं में इन्हें देखने के लिए युवाओं की खूब भीड़ उमड़ती है.

इसका फायदा उम्मीदवार अपनी बात युवा वोटरों तक पहुंचाने के रूप में उठाते हैं. भागलपुर की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा के विधायक पिता अजीत शर्मा भी इस बार कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि, यहां के युवा वोटर नेहा शर्मा की अबतक चुनाव प्रचार में एंट्री नहीं होने से दुखी हैं.

पापा के लिए दो बार चुनाव प्रचार कर चुकी हैं नेहा
युवा वोटरों का कहना है नेहा शर्मा इससे पूर्व अपने पिता के चुनाव प्रचार के लिए दो-दो बार विधानसभा चुनाव के दौरान रोड शो कर चुकी हैं. वह अपने पिता के लिए लकी हैं. दोनों बार उनके पिता को जीत मिली है. इस बार भी युवा वोटर नेहा शर्मा का इंतजार कर रहे हैं. राहुल गांधी की सभा में भी लोग नेहा शर्मा के होने की उम्मीद लगा आए हुए थे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी.

एक चर्चा यह भी है कि लोकसभा चुनाव में नेहा शर्मा को ही मैदान में उतारने की तैयारी थी. लेकिन, शायद नेहा ने ही मना कर दिया. इसके बाद पापा अजीत शर्मा खुद मैदान में उतर गए. लोगों में भी यह संशय बना हुआ है कि नेहा आएगी भी या नहीं. हालांकि, नेहा के चाहने वालों का मानना है कि वह सोमवार या मंगलवार को पापा के लिए जनता से वोट मांग सकती हैं.

कितना इंतजार है नेहा शर्मा का…
वहीं, जब शहर के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नेहा शर्मा का बेसब्री से इंतजार है. इसको लेकर जब दानिश परवेज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खासकर नेहा शर्मा का इंतजार बेसब्री से है, क्योंकि उनको देखकर युवाओं का उत्साह और बढ़ जाता है. खास कर जब भी शहर में वह आयी, तब-तब उनके पापा अजीत शर्मा विजयी हुए हैं. वहीं रोशन कुमार साह ने बताया कि नेहा शर्मा को देखकर अजीत शर्मा को वोट दे देंगे. बॉलीवुड की अभिनेत्री को कौन देखना नहीं चाहेगा. उनको देखकर खासकर युवा का उत्साह हाई हो जाता है.

यह भी पढ़ें : इतने अरब का टिकट बेच लेता है पटना जंक्शन, यह हैं बिहार के पांच कमाऊ रेलवे स्टेशन

homebihar
जनता का सवाल, राहुल गांधी तो आए पर पापा के लिए वोट मांगने कब आएंगी नेहा शर्मा?
और पढ़ें