Advertisement

कहते हैं न लव इज ब्लाइंड! प्रेमिका को पाने के लिए हार्डकोर क्रिमिनल बना प्रेमी, घर पर की बार-बार फायरिंग, अब हो गया कांड!

Edited by:
Last Updated:

Bihar News: पुलिस गिरफ्त में आये कुख्यात अपराधी सुशील सिंह की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. थावे थाने के विशंभरपुर गांव के रहनेवाले कुख्यात अपराधी और हरिशंकर सिंह के पुत्र सुशील कुमार की अपराधिक इतिहास बेहद रोचक है. ...और पढ़ें

कहते हैं न लव इज ब्लाइंड! प्रेमिका को पाने के लिए हार्डकोर क्रिमिनल बना प्रेमी
पुलिस वाहन को देखते ही दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी बाइक लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

रिपोर्ट- गोविंद कुमार

गोपालगंज. कहते हैं न लव इज ब्लाइंड यानि प्यार अंधा होता है. प्यार की कोई सीमा नहीं होती. जब आप प्यार में होते हैं तो आप बिल्कुल एक बदले हुए इंसान नजर आते हैं. हालांकि, कुछ प्रेमी इस हद तक विवेक खो देते हैं कि वे सही या गलत, अच्छे या बुरे के बीच अंतर नहीं कर पाते. एक दिन यही उसे अंधेरी कोठरी में धकेल देता है, जहां से निकलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन हो जाता है. पुलिस गिरफ्त में आये कुख्यात अपराधी सुशील सिंह की भी कहानी कुछ ऐसी ही है.

थावे थाने के विशंभरपुर गांव के रहनेवाले कुख्यात अपराधी और हरिशंकर सिंह के पुत्र सुशील कुमार की अपराधिक इतिहास बेहद रोचक है. बताया जाता है कि सुशील सिंह पिछले सात साल से एक लड़की से प्यार करता था और उसे पाने तथा उसको खुश करने के लिए उसने लाखों रुपये खर्च कर दी. पैसे कम होने लगे तो क्रिमिनल बन गया. हैरान करनेवाली इस कहानी को सुनकर पुलिस भी परेशान है.

गैंग में हुआ था शामिल

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुशील सिंह ने बड़इहाता गांव के रहनेवाले 25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी आकाश कुमार के गिरोह में शामिल हो गया. आकाश गैंग के लिए लूटपाट और रंगदारी से वारदातों को अंजाम देने लगा. जब इसकी जानकारी प्रेमिका को लगी तो उसने सुशील से बातचीत करना बंद कर दिया. प्रेमिका से बातचीत बंद होने पर सुशील उसके घर जाकर फायरिंग करने लगता.

अपराधिक वारदात को अंजाम देकर जब भी थावे पहुंचता था, प्रेमिका के घर रात में जाकर फायरिंग करने लगता था. थावे थाने में इस तरह से उसपर पांच और अन्य थानों में चार अपराधिक मामला दर्ज हो गया. इधर, थावे पुलिस को गुप्त सूचना मिली और लाेहरपट्टी के पास कुख्यात सुशील अपने सहयोगी सुरज के साथ पहुंचा है. पुलिस ने छापेमारी कर हथियार के साथ उसे दबोच लिया और अब बाकी की उसकी जिंदगी जेल की काली काेठरी में बीतेगी.

Lok Sabha Chunav: बिहार में 48.23 प्रतिशत मतदान, जानें वो 5 कारण जिस वजह 5 फीसदी कम हुई वोटिंग

ऐसे हुई गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम को सूचना मिली कि लोहरपट्टी पुल के पास कुछ अज्ञात अपराधी किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. पुलिस जब लोहरपट्टी पुल के पास पहुची तो देखा कि दो व्यक्ति अपने अपने बाइक पर बैठकर आपस में बात कर रहे है. पुलिस वाहन को देखते ही दोनों व्यक्ति अपनी-अपनी बाइक लेकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ के दौरान बरामद हुई ये चीजें

थानाध्यक्ष धीरज कुमार राम ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की तलासी लेने पर थाना क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव के सुशील सिंह के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद हुआ. जबकि नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के सूरज कुमार के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गयी. पूछताछ के दौरान बरामद देशी कट्टा,कारतूस ,बुलेट बाइक और स्प्लेंडर बाइक के बारे में दोनो ने कोई संतोषजनक जानकारी नही दी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. वहीं, फरार इनामी अपराधी आकाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार, एएसआइ नीरज कुमार, गृहरक्षक अनुज कुमार सिंह, शिवधारी प्रसाद, चाैकीदार कमलेश कुमार मांझी, सुमित कुमार मांझी आदि मौजूद रहें.

सुशील का अपराधिक इतिहास

थावे पुलिस की गिरफ्त में आये कुख्यात सुशील कुमार सिंह पर कई अपराधिक मामला दर्ज है. थावे थाना में कांड संख्या 26/21 डकैती, थावे कांड संख्या 62/21 हत्या के प्रयास, थावे थाना कांड संख्या 215/22 मारपीट व धमकी देना, थावे थाना कांड संख्या 355/23 हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट, उचकागांव थाना कांड संख्या 57/21 डकैती, मीरगंज थाना कांड संख्या 72/21 डकैती तथा नगर थाना कांड संख्या 274/23 ऑर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. इसके अलावा हथुआ थाने में कांड संख्या 02/2024 डकैती का मामला दर्ज है.

सुरज पर चार मामला है दर्ज

कुख्यात अपराधी सुरज सिंह पर चार अपराधिक मामला दर्ज है. थावे थाना में कांड संख्या 26/21 डकैती, थावे थाना कांड संख्या 62/21 हत्या के प्रयास व ऑर्म्स एक्ट, थावे थाना कांड संख्या 69/21 ऑर्म्स एक्ट तथा थावे थाना कांड संख्या 355/23 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.

homebihar
कहते हैं न लव इज ब्लाइंड! प्रेमिका को पाने के लिए हार्डकोर क्रिमिनल बना प्रेमी
और पढ़ें