हपस के खाया रोहू और कतला मछली, फिर धड़ाधड़ पहुंचने लगी एंबुलेंस, हवा हो गई तिलक की खुशी
घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई और शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया. इधर,उमाशंकर ने बताया की भोराही टोला निवासी बिमल यादव के पुत्र अजय यादव का तिलक समारोह का आयोजन था, जिसमें तिलक में सभी लोग शामिल होने के लिए ...और पढ़ें

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के भोराही टोला तिलक समारोह खाना खाने से महिला और बच्चे समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद उक्त लोगों को इलाज के लिए आनन–फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार बीमार लोगों में भोराही टोला निवासी सविता देवी, प्रभावती देवी, पूजा देवी, विमल यादव, संजू देवी, रिया कुमारी जबकि आयर थाना क्षेत्र के बरनांव गांव निवासी निशा कुमारी, गर्जन यादव, सीमा कुमारी, मोटरी देवी, वीर बहादुर यादव, असदन गांव निवासी विजेश्वर यादव, चरपोखरी थाना क्षेत्र के पसौर गांव निवासी संगीता कुमारी, मानती देवी, आयुष कुमार, पिंटू कुमार, नीतू देवी शामिल है.
घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई और शादी समारोह मातम में तब्दील हो गया. इधर,उमाशंकर ने बताया की भोराही टोला निवासी बिमल यादव के पुत्र अजय यादव का तिलक समारोह का आयोजन था, जिसमें तिलक में सभी लोग शामिल होने के लिए आए थे. इसके बाद लोगों ने हलवाई के बने मिठाई और मछली को खाया. इसके बाद अचानक सभी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते बीमार लोगों की संख्या दो दर्जन से ज्यादा हो गई. जिसमें बच्चे, बूढ़े और कई महिलाएं भी शामिल हैं.
इसके बाद सभी लोगों को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां सभी लोगों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर उक्त रिश्तेदार ने बताया कि कई लोगों ने सिर्फ मिठाई खाई थी और कुछ लोगों ने मछली-चावल भी खाया था. लेकिन तबीयत किससे बिगड़ी है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. वही इमरजेंसी की ऑन ड्यूटी चिकित्सक सुजीत ने बताया कि सभी बीमार लोगों की स्थिति पहले से सामान्य है. फूड प्वाइजनिंग होने के चलते उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत है. लेकिन सभी लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. कुछ लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखकर इलाज कराया जा रहा है.