Advertisement

Bihar: खेलते-खेलते गुम हो गया था बच्चा, 4 दिनों से तलाश रहे थे परिजन, अब पानी भरे गढ़े में मिला शव, मची सनसनी

Edited by:
Last Updated:

Bihar News: सहदेई बुजुर्ग थाना के सलहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित एक छोटे से गढ़े में चार दिन से घर से लापता 4 वर्षीय बच्चे का शव देर शाम में मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम ...और पढ़ें

खेलते-खेलते गुम हो गया था बच्चा, 4 दिनों से तलाश रहे थे परिजन, अब मिला शव
वार्ड संख्या सात स्थित पोखर से घर से चार दिन से लापता अवधेश कुमार के पुत्र 4 वर्षीय कृष्णा का शव मिला.

वैशाली. बिहार के वैशाली में सहदेई बुजुर्ग थाना के सलहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित एक छोटे से गढ़े में चार दिन से घर से लापता 4 वर्षीय बच्चे का शव देर शाम में मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

इस संबंध में बताया गया कि शुक्रवार की शाम में सलहा पंचायत के वार्ड संख्या सात स्थित पोखर से घर से चार दिन से लापता अवधेश कुमार के पुत्र 4 वर्षीय कृष्णा का शव मिला. स्थानीय लोगों ने शव को पानी में तैरता हुआ देखने के बाद इसकी सूचना आसपास के लोगों और घर वालों को दिया, जिसके बाद बच्चे की पहचान कृष्णा के रूप में हुई.

खेलते-खेलते गुम हो गया था बच्चा

बताया गया कि कृष्णा 16 अप्रैल से ही घर से लापता था. वह अपने घर के बगल में ही एक पूजा में शामिल होने के लिए गया था और वहीं से खेलते खेलते कहीं गुम हो गया, जिसके बाद चार दिनों के बाद उसका शव तालाब में मिला. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. माता प्रियंका देवी, दादा राजबल्म पासवान, दादी मंती एवं अन्य स्वजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया.

पुलिस कर रही मामले की जांच

घटना की सूचना मिलने के बाद सहदेई थाना के पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, विजय कुमार राय, ध्रुव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया गया कि कृष्णा तीन भाई बहन में सबसे छोटा था.

homebihar
खेलते-खेलते गुम हो गया था बच्चा, 4 दिनों से तलाश रहे थे परिजन, अब मिला शव
और पढ़ें