lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
कम दाम में यहां मिलता है AC कमरा, नैनीताल भी नहीं है ज्यादा दूर; आज ही बनाएं घूमने का प्लान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / कम दाम में यहां मिलता है AC कमरा, नैनीताल भी नहीं है ज्यादा दूर; आज ही बनाएं घूमने का प्लान

कम दाम में यहां मिलता है AC कमरा, नैनीताल भी नहीं है ज्यादा दूर; आज ही बनाएं घूमने का प्लान

X
रेलवे

रेलवे स्टेश के ठीक सामने ही है ठहरने की व्यवस्था, दिन का जाता है केवल 500 रुपये.

उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला एक ऐसा शहर है, जो अपनी लुभावनी सुंदरता, शांत वातावरण और आध्यात्मिक आकर्षणों के लिए जाना जात ...अधिक पढ़ें

  • Local18
  • Last Updated :

अंजू प्रजापति/रामपुर: गर्मियां आते ही सभी लोग योजना बनाकर छुट्टियां बिताने निकल जाते हैं. लेकिन, किसी भी यात्रा के बजट में ठहरने के खर्च की बड़ी भूमिका होती है. रूम सस्ते में मिल जाए तो यात्रा किफायती रहती है. साथ ही ट्रेन से यात्रा करने के दौरान अक्सर यात्रियों को आराम करने या दूसरी ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के आस पास ही कहीं रुकने की जरूरत होती है. ऐसी स्थिति में यात्री ठहरने के लिए सस्ती जगह की तलाश भी करते हैं.

उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला एक ऐसा शहर है, जो अपनी लुभावनी सुंदरता, शांत वातावरण और आध्यात्मिक आकर्षणों के लिए जाना जाता है. आज हम आपको रामपुर के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने यात्रियों के ठहरने के लिए सुविधाजनक होटल के बारे में बताएंगे. जिससे की आप अपनी सुंदर यात्रा को परेशानी मुक्त यात्रा बना सकते हैं. यहां आपको बड़े ही सस्ते दाम में होटल मिल जाएंगे. यहां रूम में आपको साफ-सफाई और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं.

यहां पर भी है बेहतर सुविधाएं
मैनेजर मोहम्मद असलम खान बताते है कि रामपुर में मौजूद 65 साल पुराना होटल टूरिस्ट यात्रियों के ठहरने के लिए सुविधाजनक जगह है. यहां पहुंचने के लिए आपको किसी वाहन या या भटकने की जरूरत नही है. यह रेलवे स्टेशन के ठीक सामने 10 से 12 कदम की दूरी पर मौजूद है. इस होटल में 24 रूम बने हैं, जिन्हें केवल 700 रुपये में बुक कर सकते है और 1500 रुपये में एसी रूम मिलता है. हालांकि, एसी रूम का किराया थोड़ा अधिक है. लेकिन, ये होटल रेलवे स्टेशन के ठीक सामने और ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद है. यहां आपको पार्किंग की उचित व्यवस्था मिलेगी. यहां डबल और सिंगल दोनों तरह के बेड उपलब्ध हैं.

500 रुपये में बुक होता है रूम
मैनेजर कपिल बताते हैं कि रामपुर रेलवे स्टेशन के गेट से चंद कदम की दूरी पर सवारियां होटल है. ये सस्ते में ठहरने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप 500 रुपये में रूम बुक कर ठहर सकते हैं. 1000 रुपये में एसी रूम का आनंद ले सकते हैं. यहां 13 एसी और नॉनएसी रूम बने हुए है, जिनमे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है.

Tags: Local18, Rampur news