UPSC Topper: यूपीएससी IAS में आदित्य बने टॉपर, इस महिला ने हासिल की तीसरी रैंक, यहां देखें टॉप 4 की लिस्ट
बीते 11 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सर्विस में रहते किसी आईपीएस ने ऑल इंडिया में पहली रैंक हासिल की हो. वहीं, यूपीएससी सिविल सर्विसेज में इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के उम्मीदवारों का दबदबा बढ़ता जा रहा है. हालांकि, ऑप्शनल में ज्यादातर लोग ह्वामैनिटीज के विषयों को ही तवज्जो दे रहे हैं. (रिपोर्ट- उधव कृष्ण/पटना)

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट बीते मंगलवार को जारी हो गया. इस बार इस परीक्षा में कुल 1,016 अभ्यर्थी पास हुए हैं. जिसमें 664 पुरुष तो 352 महिलाएं हैं. लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक किया है.

एनआईटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर चुके अनिमेष ने 2022 में UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. उनके मां बाप अब इस दुनियां में नहीं हैं. इसके बावजूद अनिमेष ने यूपीएससी क्रैक कर दूसरी रैंक हासिल की है. वे रोजाना 6 से 7 घंटे यूपीएससी की तैयारी करते थे.

यूपीएससी परीक्षा में तीसरा स्थान डोनुरु अनन्या रेड्डी ने पाया है. डोनुरु अनन्या रेड्डी तेलंगाना की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा क्रैक की है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से भूगोल में ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी.

समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबड़ेवाल ने 19वीं रैंक हासिल की है. आईआईटी खड़गपुर में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद शिवम दो बार यूपीएससी परीक्षा परिणाम में जगह बनाने असफल हुए थे. लेकिन पिछली बार तीसरे प्रयास में उन्हें 309 वीं रैंक मिली थी. शिवम फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स पदाधिकारी हैं.