rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
Railway : अब न लाइन की झंझट, न चिल्लर की चिकचिक, घर बैठे मिलेगा ट्रेन टिकट, डाउनलोड करें ये ऐप
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / Railway : अब न लाइन की झंझट, न चिल्लर की चिकचिक, घर बैठे मिलेगा ट्रेन टिकट, डाउनलोड करें ये ऐप

Railway : अब न लाइन की झंझट, न चिल्लर की चिकचिक, घर बैठे मिलेगा ट्रेन टिकट, डाउनलोड करें ये ऐप

Railway Latest Nes. झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से हर दिन करीब 750 से अधिक यात्री सामान्य टिकट लेते हैं. अब UT ...अधिक पढ़ें

  • Local18
  • Last Updated :

रिपोर्ट- रविन्द्र कुमार
झुंझुनू.भारतीय रेल और रेलवे लगातार अपडेट हो रहा है और अपने मुसाफिरों को भी हाईटेक कर रहा है. अब टिकट के लिए गर्मी में लंबी लाइन में लगने और पसीना बहाने की झंझट नहीं. रेलवे का ऐप आपके घर तक टिकट पहुंचा रहा है.

रेल मुसाफिरों को रेलवे टिकट के लिए लाइन में लगने की झंझट से छुटकारा मिलने लगा है. रेलवे ने नया ऐप लॉन्च किया है.यूटीएस नाम के इस ऐप के इस्तेमाल से खिड़की पर मारामारी कम होने लगी है. लोग टिकट के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. घर से ही टिकट लेकर चल रहे हैं. रेलवे यूटीएस ऐप का इन दिनों प्रचार प्रसार करने में जुटा है. ये ऐप सुविधाजनक है. रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर के दायरे में रह रहे यात्री अपना सामान्य टिकट इस ऐप के जरिए ले सकते हैं. इसमें वॉलेट का भी ऑप्शन है. डिजिटल पैमेंट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे इन दिनों स्टेशनों पर जागरुकता अभियान चला रहा है.

मेरी रेल-मेरा मोबाइल-मेरा टिकट
झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से रोज करीब 750 से अधिक यात्री सामान्य टिकट लेते हैं. ऐप के आने के बाद से कई यात्री अब घर से ही ई-टिकट लेकर चल रहे हैं. अनारक्षित टिकट खिडक़ी पर भुगतान के लिए यात्रियों को यूपीआई और ऑनलाइन भुगतान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. रेलवे प्रशासन मेरी रेल-मेरा मोबाइल-मेरा टिकट, स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार कर रहा है.

न लाइन न खुल्ले पैसे की झंझट
टिकट के लिए रेलवे के बुकिंग काउंटर्स पर हमेशा लंबी लाइन रहती है. जनरल टिकट के लिए तो मारामारी की हद रहती है. झुंझुनूं रेलवे स्टेशन पर एक अनारक्षित टिकट खिडक़ी है. साथ ही एक ऑटोमेटिक मशीन भी है. इससे यात्री अपने आप टिकट निकाल सकता है. अब यूटीएस ऐप से यात्री को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा. यात्री इसके प्रयोग से आसानी से घर बैठे ही टिकट हासिल कर लेगा. इससे स्टेशन पर लम्बी लाइनों और असुविधा से भी बच सकते हैं. ऑनलाइन पेमेंट होने से खुले रुपए की समस्या से निदान पाया जा सकता है. आगरा मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू हो चुकी है. रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है.

20 किमी का दायरा
यूटीएस ऐप यात्री ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें इसके लिए मेरी रेल-मेरा मोबाइल, मेरा टिकट, स्लोगन के साथ प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है. धीरे धीरे यात्री इसका प्रयोग भी कर रहे हैं. इससे काफी फायदा होगा. समय की बचत होगी, टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी. ये ऐप रेलवे स्टेशन के 20 किलोमीटर तक के दायरे में काम करता है.

Tags: Indian Railway news, Jhunjhunu news, Local18