lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
ये ट्रेन नहीं चलता-फिरता फाइव स्‍टोर होटल है, रेलवे का सस्‍ता ऑफर, गर्मी की छुट्टियों के लिए तुंरत कराएं बुकिंग
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / ये ट्रेन नहीं चलता-फिरता फाइव स्‍टोर होटल है, रेलवे का सस्‍ता ऑफर, गर्मी की छुट्टियों के लिए तुंरत कराएं बुकिंग

ये ट्रेन नहीं चलता-फिरता फाइव स्‍टोर होटल है, रेलवे का सस्‍ता ऑफर, गर्मी की छुट्टियों के लिए तुंरत कराएं बुकिंग

फोटो देख सफर करने का करेगा मन. फोटो साभार-आईआरसीटीसी
फोटो देख सफर करने का करेगा मन. फोटो साभार-आईआरसीटीसी

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) एक खास पैकेज लेकर आया. इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाल ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. गर्मी की छुट्टियों के लिए लोग अभी प्‍लानिंग शुरू कर चुके होंगे. ट्रेन या फ्लाइट बुकिंग, होटलों बुकिंग कई चीजें एडंवास में करनी होती हैं. भारतीय रेलवे ऐसे लोगों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया, जिसमें ट्रेन ही फाइव स्टार होटलों जैसी सुविधा वाली है. यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रेन ही चलता फिरता फाइव स्‍टार होटल है. यह ट्रेन भगवान राम से संबंधित स्‍थानों के दर्शन कराएगी.

आईआरसीटीसी गर्मी की छुट्टियों के लिए एसी डीलक्‍स ट्रेन चलाने जा रहा है. इसमें एसी फर्स्‍ट कूपे, एसी फर्स्‍ट, एसी सेंकेंड और एसी थर्ड तीनों श्रेणी के कोच होंगे. जिससे हर वर्ग के लोग सफर कर सकते हैं. यह ट्रेन 7 जून को चलेगी. पूरा सफर 17 रात और 18 दिन का होगा. इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री देश के 14 शहरों का भ्रमण कर 39 धार्मिक स्‍थलों के दर्शन कर सकेंगे. ट्रेन दिल्‍ली के सफदरजंग स्‍टेशन से चलेगी.

आईआरसीटीसी लाया धांसू प्‍लान, गर्मी की छुट्टियों में बच्‍चों को बनाएं संस्‍कारी, पैकेज में 33 फीसदी छूट पाएं

इन शहरों को जाएगी डीलक्‍स ट्रेन

रेलवे मंत्रालय के अनुसार श्रीरामायण यात्रा ट्रेन अयोध्‍या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्‍पी, रामेश्‍वरम, भद्रांचल और नागपुर होते हुए वापस दिल्‍ली आएगी. इसमें भगवान राम से संबंधित स्‍थानों के दर्शन यात्री कर सकेंगे.

डाइनिंग हॉल में बैठकर मनपसंद खाने का आनंद लीजिए.

ट्रेन में सवार होने और उतरने के कई विकल्‍प

श्री रामायण यात्रा ट्रेन में सवार होने और उतरने के कई विकल्‍प होंगे. यानी यात्री अपनी सुविधा अनुसार करीबी स्टेशन से सवार हो सकते हैं और उतर सकते हैं. इसमें दिल्‍ली के अलावा गजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्‍टेशनों पर ट्रेन में सवार हो सकते हैं और वापसी में झांसी, ग्‍वालियर, आगरा कैंट, मथुरा और सफदरजंग स्‍टेशन में उतर सकते हैं.

सस्ता टिकट खरीदकर भी फर्स्ट क्लास एसी में चल सकते हैं कुछ लोग, रात में रोक नहीं सकता टीटी, जानें रेलवे का नियम

ये है किराया

चारों श्रेणी का किराया अलग-अलग है. इनमें सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए बुक कराया जा सकता है. फर्स्‍ट एसी कूपे 166810 रुपये, फर्स्‍ट एसी 145745 रुपये, सेकेंड एसी 134710 रुपये, थर्ड एसी 94600 रुपये है. यह किराया 33 फीसदी छूट के बाद है.

देश की पहली लंबी दूरी की यह है लग्‍जरी ट्रेन, जो चीते से भी तेज स्‍पीड से दौड़गी, ट्रैक पर उतरने का समय जानें

इन स्‍थानों के होंगे दर्शन

– अयोध्या- राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान गढ़ी, सरयू घाट.
– नंदीग्राम- भरत-हनुमान मंदिर और भरत कुंड.
– जनकपुर- राम जानकी मंदिर, धनुष धाम मंदिर और परशुराम कुंड.
– सीतामढ़ी- जानकी मंदिर और पुनौरा धाम.
– बक्सर- राम रेखा घाट, रामेश्वर नाथ मंदिर.
– वाराणसी- तुलसी मानस मंदिर, संकट मोचन मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती.
– सीता समाहित स्थल, सीतामढ़ी- सीता माता मंदिर.
– प्रयागराज- भारद्वाज आश्रम, गंगा-यमुना संगम, हनुमान मंदिर.
– श्रृंगवेरपुर- श्रृंगी ऋषि समाधि और शांता देवी मंदिर, रामचौरा.
– चित्रकूट- गुप्त गोदावरी, रामघाट, सती अनुसूइया मंदिर.
– नासिक- त्रयंबकेश्वर मंदिर, पंचवटी, सीतागुफा, कालाराम मंदिर.
– हम्पी: अंजनाद्री पहाड़ी, विरुपाक्ष मंदिर और विट्ठल मंदिर.
– रामेश्वरम- रामनाथस्वामी मंदिर और धनुषकोडी.
– भद्राचलम- श्री सीता रामचन्द्र स्वामी मंदिर, अंजनेय मंदिर.
-नागपुर- रामटेक किला और मंदिर

Tags: Indian railway, Indian Railways, Shri Ram Janmabhoomi