lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
नैनीताल से 45 किमी दूर छिपी है ये जगह, मनाली-शिमला से ज्यादा खूबसूरत; यहां से बिल्कुल साफ दिखता है हिमालय
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / नैनीताल से 45 किमी दूर छिपी है ये जगह, मनाली-शिमला से ज्यादा खूबसूरत; यहां से बिल्कुल साफ दिखता है हिमालय

नैनीताल से 45 किमी दूर छिपी है ये जगह, मनाली-शिमला से ज्यादा खूबसूरत; यहां से बिल्कुल साफ दिखता है हिमालय

X
नथुवाखान

नथुवाखान से आप खूबसूरत हिमालय रेंज का दीदार कर सकते हैं 

Nathuvakhan Hill Station: नथुवाखान प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ ही अपने मौसम के लिए जाना जाता है. जब मैदानी इलाकों ...अधिक पढ़ें

  • Local18
  • Last Updated :

तनुज पाण्डे/ नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड अपनी अद्भुत छटा के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. प्रकृति की गोद में बसे इस राज्य में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक पर्यटक स्थल मौजूद हैं. लेकिन, यहां कुछ ऐसी खूबसूरत जगहें भी स्थित हैं, जिसे लोग कम जानते हैं. ऐसी ही एक जगह नैनीताल से लगभग 45 किमी की दूरी में स्थित नथुवाखान कस्बा है. पहाड़ी इलाके, हरी-भरी घाटी और हरे-भरे जंगल के साथ यह इलाका शहरों की चहल-पहल से दूर एकांत में आराम करने और आनंद लेने के लिए शानदार जगह है. यहां से आप हिमालय की सुंदर रेंज का दीदार कर सकते हैं. यहां से आप नंदा देवी, त्रिशूल, नंदाकोट, हाथी पर्वत समेत नेपाल हिमालय की बर्फ से ढकी सुंदर रेंज का दीदार कर सकते हैं.

उत्तराखंड में घूमने फिरने के लिए कई बेहद सुंदर जगहें स्थित हैं, जो पूरे देश में काफी जानी जाती हैं. लेकिन, कई ऐसे छोटे हिल स्टेशन भी यहां स्थित हैं, जो गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं. नथुवाखान प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ ही अपने मौसम के लिए जाना जाता है. गर्मियों के समय जब मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ती है, तो यहां का मौसम बेहद खुशनुमा बना रहता है. वहीं, सर्दियों के मौसम में यहां खूब ठंड होती है. यही वजह है कि इस जगह को ‘ठंडी जगह’ के नाम से भी जाना जाता है.

स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका
स्थानीय निवासी धर्मेंद्र सिंह नेगी ने Local 18 से बातचीत में कहा कि नथुवाखान से हिमालय की सम्पूर्ण रेंज का दीदार कर सकते हैं. बेहद सुंदर होने के साथ ही ये जगह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि इस जगह से 56 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी की लड़ाई में भाग लिया था.

महत्वपूर्ण फल पट्टी है नथुवाखान
धर्मेंद्र नेगी ने आगे बताया कि नथुवाखान नैनीताल जिले की महत्वपूर्ण फल पट्टी है. यहां सेब, आड़ू, खुमानी, नाशपाती के साथ ही कई सब्जियां उगाई जाती हैं. यह स्थान यहां उगने वाले फलों के लिए जाना जाता है. यहां से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई तक फलों को सप्लाई होती है.

Tags: Local18, Nainital news