lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
  • text
फैमिली के साथ घूमने की कर लें तैयारी, अप्रैल में ये 5 जगहें देखने के लिए हैं बेस्‍ट, यादगार रहेगी वादियों की खूबसूरती
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / जीवन शैली / फैमिली के साथ घूमने की कर लें तैयारी, अप्रैल में ये 5 जगहें देखने के लिए हैं बेस्‍ट, यादगार रहेगी वादियों की खूबसूरती

फैमिली के साथ घूमने की कर लें तैयारी, अप्रैल में ये 5 जगहें देखने के लिए हैं बेस्‍ट, यादगार रहेगी वादियों की खूबसूरती

कई ऐसे हिल स्‍टेशन हैं जहां का मौसम अप्रैल के महीने में काफी सुहावना रहता है. Image: Canva
कई ऐसे हिल स्‍टेशन हैं जहां का मौसम अप्रैल के महीने में काफी सुहावना रहता है. Image: Canva

Tourist Places In April: अगर आप अप्रैल के मौसम में कहीं परिवार या दोस्‍तों के साथ घूमने का प्‍लान करना चाहते हैं तो भार ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स
अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश में स्थित तवांग हिल स्‍टेशन काफी खूबसूरत दिखता है.अगर आप नॉर्थ ईस्‍ट घूमना चाहते हैं तो चेरापुंजी(Cherrapunji) का प्‍लान बनाएं.

Best tourist places in April: सर्दियां जा चुकी है और एक महीने बाद तीखी झुलसती गर्मी दस्‍तक देने वाली है. लेकिन, इनके बीच अप्रैल का महीना घूमने के लिहाज से अच्‍छा मौसम है. अगर बच्‍चों के एग्‍जाम अभी खत्‍म हुए हैं और आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो इसके लिए  कोई अच्‍छी जगह ढूंडना जरूरी है. आपके इस काम को आसान बनाने में हम आपकी मदद कर सकते हैं. दरअसल, भारत में कई ऐसे हिल स्‍टेशन हैं जहां का मौसम अप्रैल के महीने में काफी सुहावना रहता है और फॉरेन लोकेशन जैसा अनुभव कराता है. चारों तरफ खूबसूरत फूलों की महक फैली होती है और वादियों का मौसम काफी खुशनुमा रहता है. ऐसे में घूमने का मजा दोगुना हो जाता है. चलिए जानते हैं कि आप अप्रैल के महीने में आप परिवार संग कहां घूमने जा सकते हैं.

अप्रैल के महीने में घूमने के लिए बेस्‍ट जगहें (Best tourist places in April)

तवांग
अप्रैल में अरुणाचल प्रदेश स्थित तवांग (tawang) हिल स्‍टेशन काफी खूबसूरत दिखता है. इस मौसम में यहां का मौसम सुहावना होता है और बर्फ की बजाय हरियाली और चमकीली धूप रहती है. यह मौसम आउटडोर एक्टिविटी के लिए बेस्‍ट माना जाता है. यहां आप तवांग मॉन्‍टेसरी, जंगल और खूबसूरत झील, वार मेमोरियल आदि देख सकते हैं.

गुलमर्ग
अगर आप ठंड की वजह से सर्दी के मौसम में गुलमर्ग(gulmarg) जाना नहीं चाहते हैं तो आप अप्रैल के महीने में कश्मीर के इस छोटे से शहर का रुख करें. इस मौसम में यहां चारों तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे. धरती का स्वर्ग कहा जाने वाले इस जगह को आप अप्रैल के महीने में बेहत तरीके से एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं.

रवंगला
सिक्किम का हिल स्‍टेशन रवंगला (Ravangla). ये जगह अप्रैल के महीने में काफी रोमांचक लगता है.  यह जगह गंगटोक और पेलिंग के बीच में पड़ता है. इसकी खूबसूरती की वजह से इसे सिक्किम का स्‍वर्ग कहा जाता है.  हालांकि, यह जगह काफी छोटी है, लेकिन यहां आप हरे-भरे बागान और पहाड़ की खूबसूरती मइनम ला वाइल्ड सैंक्चरी ट्रेक जैसी खूबसूरत जगहों का आनंद उठा सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है जामनगर, बिता सकते हैं रोमांटिक वेकेशन, जानें यहां की 5 खूबसूरत जगहों के बारे में

डलहौजी
हिमाचल प्रदेश का डलहौजी अप्रैल के महीने में भी बर्फ से ढंके पहाड़ों से घिरा रहता है. फिर भी इस मौसम में यहां का अधिकतर तापमान 25 डिग्री होता है. यहां आप पंच पुल्ला की खूबसूरती को देख सकते हैं,  सतधारा झरने में डुबकी लगा सकते हैं, चमेरा झील में बोटिंग और कालाटोप वाइल्‍ड सेचुरी में घूम सकते हैं .

चेरापुंजी
अगर आप नॉर्थ ईस्‍ट घूमना चाहते हैं तो चेरापुंजी (Cherrapunji) का प्‍लान बनाएं. अप्रैल में यहां का तापमान 15 से 22 डिग्री सेल्सियस होता है. अगर आप नेचर को पसंद करते हैं और नेचर के करीब जीना चाहते हैं तो यह जगह एक बार जरूर जाएं. यहां का द लीविंग रूट ब्रिज, सेवेन सिस्‍टर फॉल, ईकोपार्क आदि जगहें आपको कमाल का अनुभव देंगी.

इसे भी पढ़ें :स्‍कूल बस या कार में ट्रैवल करते ही बच्‍चों को होती है वोमिटिंग, 5 बातों का रखें ख्‍याल, हंसते-खेलते करेंगे सफर

Tags: Domestic Travel, Lifestyle, Travel