प्रेग्नेंट है 35 साल की ये फेमस हीरोइन, बेबी बंप देख बोले फैंस, लड़का होगा, दीपिका, यामी से पहले ही बनेगी मां
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / entertainment / प्रेग्नेंट है 35 साल की ये फेमस हीरोइन, बेबी बंप देख बोले फैंस, लड़का होगा, दीपिका, यामी से पहले ही बनेगी मां

प्रेग्नेंट है 35 साल की ये फेमस हीरोइन, बेबी बंप देख बोले फैंस, लड़का होगा, दीपिका, यामी से पहले ही बनेगी मां

2014 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कई बड़े स्टार कपल के घर में किलकारियां गूंजने वाली हैं. दीपिका पादुकोण प्रेंग्नेंट हैं और अपने इस दौर को एंजॉय कर रही हैं. वहीं अमाला पॉल भी 6 माह की प्रेग्नेंट हैं, जो आए दिन ही अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते रहती हैं. वहीं ऋचा चड्ढा, यामी गौतम ने भी अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा कर दिया है. अब रीजनल इंडस्ट्री के एक और स्टार कपल ने फैंस के साथ गुड न्यूज साझा की है जिनके घर में बहुत जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं.

yash kumar nidhi jha (1)-2024-03-e64d656761367c382d01e388ac816d9f

हाल ही में निर्माता और एक्टर यस कुमार ने भी अपनी वाइफ निधि झा संग एक पोस्ट को शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है. कपल ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द वे दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.

yash kumar nidhi jhaphotoshoot-2024-03-1fb11e6e0c208c06bdecad23377954dc

जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस निधि झा ने अपने बेबी बंप के फोटोशूट की तस्वीरों से फैंस को चौंका दिया है. क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी अपनी अरली प्रेग्नेंसी को फैंस से साझा नहीं किया था. उनका बेबी बंप देख इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके घर में बाकी सब स्टार्स से पहले ही नन्हा मेहमान आने वाला है.

yash kumar nidhi jha to be parents -2024-03-57bfa1e228211703b25479ea6b48c148

हाल ही में निधि झा और यश की तस्वीरें शेयर कर actorsbox_productions के पेज से कैप्शन में लिखा, 'ये स्पेशल न्यूज शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है! हमारे प्रिय और प्रतिभाशाली अभिनेता जोड़े @yashkumarr12 और @nikhijh05, अपने परिवार में एक अनमोल सदस्य के जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं! वे माता-पिता बनने की इस खूबसूरत यात्रा पर निकल रहे हैं, हम टू बी पेरेंट्स को अपनी हार्दिक बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. यह नया अध्याय असीम प्रेम, आनंद और अनगिनत अविस्मरणीय क्षणों से भरा हो.'

yash kumar nidhi photoshoot-2024-03-998c1785c03f98f149e808ed3d53df43

आपको बता दें कि यश कुमार की निधि झा दूसरी वाइफ हैं जिनके जरिए वे पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. यश कुमार की पहली शादी अभिनेत्री अंजना सिंह से हुई थी, जिनसे उनकी अदिति नाम की एक बेटी है. अब उन्होंने अपने जीवन में निझि के साथ एक नया चैप्टर शुरू किया है और डेड़ साल बाद वे पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.

nidhi jha baby photoshoot-2024-03-b2b33e364e016ca07636fc6d4ebd0b53

यश और निधि झा साल 2022 में अपने परिवार के सदस्यों के बीच शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिग है और निधि अपनी सौतेली बेटो को भी काफी लाड़- प्यार करती है. लेकिन अब उनके घर में फिर से एक नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंजने वाली हैं.

nidhi jha baby pregnent (1)-2024-03-3cb932ea477d886c3ef0cce9513e9750

इस बीच, काम के मोर्चे पर, यश कुमार के पास 'क्रांतिकारी 1924', 'बेटी छठी माई के 2', 'सर्वगुण संपन्न', 'होगी प्यार की जीत', 'दिल लागल दुपट्टा वाली से 2', 'लालू', जी की लव स्टोरी', 'एक था जोकर', 'कभी अलविदा ना कहना', 'महमूद मिया की गाय', 'राघव', 'भैया राजा बजेगा बाजा', 'कुरुक्षेत्र' और 'लाखों मैं एक हमार भैया' जैसे फिल्में हैं. वहीं निधि फिलहाल प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं.

nidhi jha baby pregnent-2024-03-e90eba23540b5b746b6fbed00edf5fee

(All PICS- Instagram)

  • yash kumar nidhi jha (1)-2024-03-e64d656761367c382d01e388ac816d9f
    00

    प्रेग्नेंट है 35 साल की ये फेमस हीरोइन, बेबी बंप देख बोले फैंस, लड़का होगा, दीपिका, यामी से पहले ही बनेगी मां

    हाल ही में निर्माता और एक्टर यस कुमार ने भी अपनी वाइफ निधि झा संग एक पोस्ट को शेयर कर फैंस को खुशखबरी सुनाई है. कपल ने अपने सोशल अकाउंट पर तस्वीरों को शेयर कर पोस्ट में बताया कि बहुत जल्द वे दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं.

    MORE
    GALLERIES