बिहार में मौसम लगातार ले रहा करवट, बारिश की संभावना, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
Bihar Weather Update : 25 फरवरी को भी बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. आज भी एक दो जिलों में बारिश होने का आसार है साथ ही कल भी बिहार में बारिश होने वाली है.

फाइल तस्वीर
सच्चिदानंद, पटना. फरवरी अपने अंतिम चरण में है. आने वाले एक से दो दिनों में बिहार का मौसम करवट लेने वाला है. एक बार फिर से बारिश होने वाली है. 25 फरवरी को भी बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. आज भी एक दो जिलों में बारिश होने का आसार है साथ ही कल भी बिहार में बारिश होने वाली है. 28 फरवरी से आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है. माैसम का यह बदला हुआ मिजाज पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देखने को मिलने वाला है.
बारिश का दौर जारी
आज यानी 26 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसका प्रभाव बिहार में भी देखने को मिलेगा. फलस्वरूप बारिश होगी. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. 25 फरवरी को जमुई जिले के चकाई, झाझा, सोनो, सिकंदरा, लक्ष्मीपुर, नवादा जिले के रजौली और नवादा में, बांका जिला के बौसी, चांदन, धौरैया और कटोरिया में हल्की बारिश दर्ज की गई है. अब कल यानी 27 फरवरी को राजधानी पटना सहित 14 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
तापमान में उतार चढ़ाव जारी
इस दौरान तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा. 25 फरवरी को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.3°C मधुबनी में वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5°C मोतीहारी में दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों में रात्रि का तापमान 12°C से 16°C के बीच रिकॉर्ड हुआ.
पटना से अयोध्या के बीच चलेगी वंदे भारत, जानिए रूट और टाइमिंग के साथ किराया