Advertisement

भाई-भाई में ऐसी दुश्मनी! शादी का रिश्ता बिगाड़ने का लगाया आरोप, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Edited by:
Last Updated:

बिहार के गोपालगंज में भाई ही भाई पर दुश्मनी का आरोप लगा रहा है. ये दुश्मनी कोई घरेलू या जमीनी विवाद नहीं है, बल्कि शादी को लेकर विवाद है. छोटे भाई ने बड़े भाई के खिलाफ डीएम के पास अर्जी डाली है.

X
डीएम

डीएम को अपनी आप बीती सुनाते ओमप्रकाश

आलोक कुमार/ गोपालगंज:- बिहार के गोपालगंज से एक अजीबोगरीब वाकिया सामने आया है. यहां भाई ही भाई पर दुश्मनी का आरोप लगा रहा है. ये दुश्मनी कोई घरेलू या जमीनी विवाद नहीं है, बल्कि शादी को लेकर विवाद है. छोटे ने अपने से बड़े भाई पर शादी का रिश्ता बिगाड़ने का आरोप लगाया है. छोटा भाई यहीं नहीं रुका, बल्कि इसको लेकर डीएम के जनता दरबार तक पहुंच गया. साथ ही डीएम को आवेदन देकर भाई पर कार्रवाई करने की मांग भी कर डाला. डीएम ने भी प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच करने का निर्देश दे दिया है. दरअसल गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुअरहां गांव में पेशे से प्राइवेट शिक्षक ओमप्रकाश सिंह ने डीएम डॉ. मकसूद आलम को भाई के विरुद्ध आवेदन दिया है.

भाई ने भाई पर लगाया ये आरोप
ओमप्रकाश सिंह ने डीएम से मिलकर अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने डीएम को बताया कि शादी की चर्चा को लेकर जब भी कोई रिश्ता आता है, भाई उसे टालमटोल कर कुछ उल्टा-सीधा बोलकर भगा देता है, जिसके चलते शादी नहीं हो पा रही है. भाई एक बार नहीं, कई बार इस तरह की हरकत को अंजाम दे चुका है. उन्होंने बताया कि जब कोई रास्ता नहीं दिखा, तो थक-हारकर डीएम के शरण में आना पड़ा, ताकि न्याय मिल सके. ओमप्रकाश सिंह नें बताया कि चार भाईयों में वह सबसे छोटा है. दो भाई अपने-अपने परिवार के साथ जमशेदपुर में रहते हैं. घर पर रहने वाला भाई आने वाले मेहमान को शादी की चर्चा किए बगैर अनाप-सनाप बोलकर भगा देता है.

नोट:- फर्जी बेटे की करतूत! 23 साल बाद जोगी बन लौटा घर, आते ही रख दी शर्त… लाखों लुटने से पहले खुल गई पोल

डीएम ने कार्रवाई करने का दिया है भरोसा
ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसने अपनी समस्या के बारे में लेकर डीएम को जानकारी दी है और डीएम ने आवेदन पढ़कर जांच का निर्देश दिया है. उन्हें पूरा विश्वास है कि जांच के बाद डीएम भाई के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं और लगातार तीन सालों से भाई की हरकत से परेशान हैं. 3 साल पहले ही भाई ने अलग कर दिया है और खुद खाना बनाकर खाना पड़ता है. जब भाई से अपने हिस्से की मांग करते हैं, तो मारपीट की धमकी देता है. अपने हिस्से की जमीन वापस लेने के लिए उन्होंने कोर्ट में केस भी किया है. सभी भाईयों ने बिना बंटवारा हुए धीरे-धीरे अपना जमीन बेचना शुरू कर दिया है. कोर्ट से केस वापस लेने के लिए भी लगातार धमकी मिल रही है.

homebihar
भाई-भाई में ऐसी दुश्मनी! छोटे भाई ने शादी का रिश्ता बिगाड़ने का लगाया आरोप
और पढ़ें