इस तारीख तक करा लें हथियारों का सत्यापन, वरना लाइसेंस हो जाएगा रद्द, जानें अंतिम तिथि
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर लाइसेंसी हथियार सत्यापन कार्य के लिए सभी थाना में दंडाधिकारी और थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो प्रतिदिन थाना परिसर में हथियारों का सत्यापन करेंगे.

हथियारों का भौतिक सत्यापन कराते लाइसेंसधारी.
अंकित कुमार सिंह/सीवान:- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीवान में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता लगातार कलेक्ट्रेट के विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. इस क्रम में लाइसेंसी हथियारों के भौतिक सत्यापन को लेकर भी जिला प्रशासन काफी एक्टिव है. इसके लिए 19 से 21 फरवरी तक का अंतिम समय दिया गया है. संबंधित इलाके के थाने में पहुंचकर लाइसेंसधारी अपने हथियार, गोली और कागजातों का भौतिक सत्यापन कराएंगे. मालूम हो कि सीवान जिले में लगभग 4500 लोगों के पास हथियार का लाइसेंस है.
पहले दिया गया था 15 फरवरी तक का समय
सीवान में लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन का यह दूसरा और आखरी मौका है. इससे पहले जिलाधिकारी ने हथियार सत्यापन कराने के लिए 12 से 15 फरवरी तक का समय दिया था. डेटा अपलोड करने के दौरान पता चला कि जानकारी के अभाव में कई लोग निर्धारित समय पर अपने हथियारों का भौतिक सत्यापन नहीं करवा पाए. इस कारण से जिलाधिकारी ने तीन दिन का और समय देते हुए लाइसेंस धारकों से कहा है कि उक्त तिथि को अपने संबंधित थाना में आकर मजिस्ट्रेट के माध्यम से अपने हथियारों, गोली और कागजातों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करवा लें. इस तिथि तक सत्यापन नहीं करवाने की स्थिति में लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
नोट:- बिहार के इस शख्स का कमाल…, देसी जुगाड़ से साइकिल को दे दी रफ्तार, कहीं पड़ ना जाए Elon Musk की नजर
थानाध्यक्षों को सौंपी जिम्मेदारी, दंडाधिकारी भी नियुक्त
जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर लाइसेंसी हथियार सत्यापन कार्य के लिए सभी थाना में दंडाधिकारी और थानाध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई है. थाना परिसर में प्रतिदिन थानाध्यक्ष और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी हथियारों का भौतिक सत्यापन करेंगे. यह काम सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक किया जाएगा. इसके साथ ही सभी अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे 19 से 21 फरवरी के बीच अपने-अपने थाने में आकार शस्त्र का भौतिक सत्यापन करा लें, अन्यथा शस्त्र अवैध करार दे दिया जाएगा.