Advertisement

पनीर चिली खाने हैं शौकीन तो आएं यहां! महज 66 रुपये में आपका पेट हो जाएगा टनाटन

Edited by:
Last Updated:

कारीगर मोनू कुमार ने बताया कि यहां का पनीर चिल्ली लोग काफी पसंद करते हैं. क्योंकि यहां घर जैसा बन जाता है. इसके कारण लोगों को यहां का पनीर चिल्ली का स्वाद अच्छा लगता है. जिसके कारण लोग दीवाने हो चुके हैं. यहां ...और पढ़ें

X
लजीज

लजीज तरीके से बनाए जाते है यहां पनीर चिली

रितेश कुमार/समस्तीपुर : अगर आप भी पनीर खाने के शौकीन हैं और ढूंढ रहे हैं दुकान तो यह आपके लिए सही डेस्टिनेशन है. क्योंकि समस्तीपुर के इस जगह पर लजीज तरीके से पनीर चिली बनाया जाता है. जिसका स्वाद चखते ही आप दीवाना हो जाएंगे. समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के सिंघिया के पास यह होटल है. जहां पर यह लजीज पनीर चिली बनता है. यहां का पनीर चिली इतना फेमस है कि बिहार सहित नेपाल और झारखंड के लोग भी यहां के पनीर चिली का दीवाना हो चुके हैं.

कई जिलों से लोग आते हैं स्वाद चखने

यहां का पनीर चिल्ली लोगों को काफी पसंद आ रहा है. क्योंकि इस रास्ते से प्रत्येक दिन लाखों गाड़ी गुजरते हैं. जो इस जगह पर रख कर यहां का पनीर चिली का स्वाद चख लिए हैं, वह यहां के पनीर चिली के स्वाद के दीवानी हो चुके हैं.

इसका नतीजा है कि बिहार के तमाम जिले यानी समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, जयनगर शहीद आदि जगहों के लोग तो यहां के पनीर चिल्ली के दीवाना ही है. बल्कि दूसरे राज्य और दूसरे देश की लोग भी यहां के पनीर चिली चख चुके हैं. इसके स्वाद के वे लोग भी दीवाने हो चुके हैं.

15 से 20 किलो पनीर की है खपत

कारीगर मोनू कुमार ने बताया कि यहां का पनीर चिली लोग काफी पसंद करते हैं. क्योंकि यहां घर जैसा बन जाता है. इसके कारण लोगों को यहां का पनीर चिली का स्वाद अच्छा लगता है. जिसके कारण लोग दीवाने हो चुके हैं. यहां पर प्रत्येक दिन करीब 15 किलो से 20 किलो पनीर की खपत है. अगर पनीर चिली की बात करें तो प्रत्येक दिन करीब 150 से 200 प्लेट पनीर चिल्ली बिकता है.

हाफ प्लेट पनीर चिल्ली की कीमत 100 रुपए है. जबकि फुल प्लेट पनीर चिली की कीमत 200 रुपए है. फुल प्लेट पनीर चिली में तीन लोग खा सकते हैं. क्योंकि यहां के पनीर चिली स्वादिष्ट के साथ लजीज तरीके से बनाए जाते हैं. इसी का नतीजा है कि लोग यहां के पनीर चिल्ली काफी पसंद करते हैं.

homelifestyle
पनीर चिली खाने हैं शौकीन तो आएं यहां! महज 66 रुपये में आपका पेट हो जाएगा टनाटन
और पढ़ें