PHOTOS: अब घंटों का सफर मिनटों में! बिना जाम में फंसे पहुंच जाएंगे दीघा से गायघाट, मरीन ड्राइव फेज-2 तैयार
JP Ganga Path Marine Drive Phase-2 Inauguration: पटना के दीघा से गायघाट तक का सफर अब आसान होने वाला है. अब लोग बिना जाम में फंसे दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक पहुंच जाएंगे. दरअसल पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ लगभग बनकर तैयार हो गया है. अब ऐसे में जल्द ही लोग मरीन ड्राइव फेज-2 की सड़क पर फर्राटा भरते नजर आएंगे.

जेपी गंगा पथ के दूसरे चरण में सिर्फ आधा किलोमीटर सड़क पर पिचिंग का काम बाकी है जो अंतिम चरण में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ शुरू होने से पहले रंगाई पुताई और साफ सफाई का काम किया जा रहा है यानी अब दीघा से गायघाट तक सीधे जाया जा सकता है.

जेपी गंगा पथ पर काम कर रहे इंजीनियर गोपी का कहना है कि अगले हफ्ते जेपी गंगा पथ गायघाट तक बन कर तैयार हो जाएगा और उसे हैंड ओवर कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त तक इस सड़क का उद्घाटन भी हो सकता है.

गायघाट से एक कनेक्टिंग सड़क भी बनाया गया है जो शहर से जेपी गंगा पथ को जोड़ दिया गया है. यानी अब सीधे दीघा से गायघाट जाना हो तो आपको अशोक राजपथ के जाम में नहीं फंसना होगा या फिर फोरलेन नहीं पकड़ना होगा आप सीधे जेपी गंगा पथ से गायघाट जा सकते हैं और कनेक्टिंग सड़क से शहर में प्रवेश कर सकते हैं.

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा से पीएमसीएच तक जून 2022 में ही जेपी गंगा पथ का उद्घाटन किया था. वहीं लक्ष्य रखा गया था कि 2023 में पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ का शुभारंभ होने कर दिया जाए और उसी अनुरूप काम भी हुआ.

पीएमसीएच से गायघाट तक जाने के लिए गंगा पथ दो लेन में बनाया गया है. हालांकि, अभी एक लेन पूरी तरीके से कंप्लीट नहीं हुआ. वहां साइड में डिवाइडर बनाना अभी बाकी है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगस्त महीने में जेपी गंगा पथ के इस दूसरे चरण की सड़क का उद्घाटन कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि एक हफ्ते बचे हुए काम को पूरा करके उद्घाटन के लिए हैंडोवर कर दिया जाएगा. खबर है कि उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी टीम के साथ इस सड़क का निरीक्षण भी करेंगे.