PHOTOS: अब घंटों का सफर मिनटों में! बिना जाम में फंसे पहुंच जाएंगे दीघा से गायघाट, मरीन ड्राइव फेज-2 तैयार
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / bihar / PHOTOS: अब घंटों का सफर मिनटों में! बिना जाम में फंसे पहुंच जाएंगे दीघा से गायघाट, मरीन ड्राइव फेज-2 तैयार

PHOTOS: अब घंटों का सफर मिनटों में! बिना जाम में फंसे पहुंच जाएंगे दीघा से गायघाट, मरीन ड्राइव फेज-2 तैयार

JP Ganga Path Marine Drive Phase-2 Inauguration: पटना के दीघा से गायघाट तक का सफर अब आसान होने वाला है. अब लोग बिना जाम में फंसे दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक पहुंच जाएंगे. दरअसल पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ लगभग बनकर तैयार हो गया है. अब ऐसे में जल्द ही लोग मरीन ड्राइव फेज-2 की सड़क पर फर्राटा भरते नजर आएंगे.

  • Reported by
  • Edited by
News18

जेपी गंगा पथ के दूसरे चरण में सिर्फ आधा किलोमीटर सड़क पर पिचिंग का काम बाकी है जो अंतिम चरण में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ शुरू होने से पहले रंगाई पुताई और साफ सफाई का काम किया जा रहा है यानी अब दीघा से गायघाट तक सीधे जाया जा सकता है.

News18

जेपी गंगा पथ पर काम कर रहे इंजीनियर गोपी का कहना है कि अगले हफ्ते जेपी गंगा पथ गायघाट तक बन कर तैयार हो जाएगा और उसे हैंड ओवर कर दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त तक इस सड़क का उद्घाटन भी हो सकता है.

News18

गायघाट से एक कनेक्टिंग सड़क भी बनाया गया है जो शहर से जेपी गंगा पथ को जोड़ दिया गया है. यानी अब सीधे दीघा से गायघाट जाना हो तो आपको अशोक राजपथ के जाम में नहीं फंसना होगा या फिर फोरलेन नहीं पकड़ना होगा आप सीधे जेपी गंगा पथ से गायघाट जा सकते हैं और कनेक्टिंग सड़क से शहर में प्रवेश कर सकते हैं.

News18

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा से पीएमसीएच तक जून 2022 में ही जेपी गंगा पथ का उद्घाटन किया था. वहीं लक्ष्य रखा गया था कि 2023 में पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ का शुभारंभ होने कर दिया जाए और उसी अनुरूप काम भी हुआ.

News18

पीएमसीएच से गायघाट तक जाने के लिए गंगा पथ दो लेन में बनाया गया है. हालांकि, अभी एक लेन पूरी तरीके से कंप्लीट नहीं हुआ. वहां साइड में डिवाइडर बनाना अभी बाकी है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगस्त महीने में जेपी गंगा पथ के इस दूसरे चरण की सड़क का उद्घाटन कर सकते हैं.

News18

बताया जा रहा है कि एक हफ्ते बचे हुए काम को पूरा करके उद्घाटन के लिए हैंडोवर कर दिया जाएगा. खबर है कि उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी टीम के साथ इस सड़क का निरीक्षण भी करेंगे.

News18

अब लोग बिना जाम में फंसे दीघा से जेपी गंगा पथ यानि मरीन ड्राइव होते हुए गायघाट तक पहुंच जाएंगे.

  • News18
    00

    PHOTOS: अब घंटों का सफर मिनटों में! बिना जाम में फंसे पहुंच जाएंगे दीघा से गायघाट, मरीन ड्राइव फेज-2 तैयार

    जेपी गंगा पथ के दूसरे चरण में सिर्फ आधा किलोमीटर सड़क पर पिचिंग का काम बाकी है जो अंतिम चरण में युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पीएमसीएच से गायघाट तक जेपी गंगा पथ शुरू होने से पहले रंगाई पुताई और साफ सफाई का काम किया जा रहा है यानी अब दीघा से गायघाट तक सीधे जाया जा सकता है.

    MORE
    GALLERIES