भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में खूबसूरती का तड़का, पार्क-झूले संग पब्लिक के लिए और भी कई सुविधाएं
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / bihar / भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में खूबसूरती का तड़का, पार्क-झूले संग पब्लिक के लिए और भी कई सुविधाएं

भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में खूबसूरती का तड़का, पार्क-झूले संग पब्लिक के लिए और भी कई सुविधाएं

भागलपुर. भागलपुर अब धीरे-धीरे स्मार्ट होता जा रहा है. हाल के दिनों में शहर की हृदयस्थली सैंडिस कंपाउंड को स्मार्ट बनाया गया है. अब जिस कंपाउंड में सिर्फ सुबह में लोगों की भीड़ दिखती थी, वह अब शाम होते ही लोगों से गुलजार हो उठता है. सैंडिस में नेहरू मेमोरियल पार्क, कैफेटेरिया, एयर थियेटर सहित कई चीजें बनकर तैयार हो चुकी हैं. आइए आपको तस्वीरों के जरिए लिए चलते हैं वहीं. देखें वहां की रौनक. (फोटो और रिपोर्ट सत्यम कुमार की)

  • Edited by

स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस में सेल्फी पॉइंट बनाकर तैयार किया गया है. सैंडिस आने वाले लोग अपना फ़ोटोशूट करा सकें इसके लिए सेल्फी पॉइंट तैयार किया गया है.

सैंडिस में नेहरू मेमोरियल पार्क बनकर तैयार है. इस पार्क में लोग अपना समय व्यतीत कर सकते हैं. यहां आकर लोग अपनी पढ़ाई भी करते हैं. रात होते ही लाइट से यह पार्क गुलजार हो उठता है.

सैंडिस में कैफेटेरिया भी बनाकर तैयार किया गया है, ताकि आनेवाले लोग भोजन का भी लुत्फ उठा सकें. स्मार्ट सिटी योजना के तहत सभी चीजें बनाकर तैयार की गई हैं.

छोटे-छोटे बच्चों के साथ भी लोग सैंडिस पहुंचते हैं. बच्चों का मनोरंजन हो उसके लिए चिल्ड्रन पार्क बनाकर तैयार किया गया है. यहां पर बच्चों के खेलने का पूरा ध्यान रखा गया है.

सैंडिस कंपाउंड में योगास्थल भी बनाया गया है. यहां आकर कोई भी योग कर सकता है. लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए यहां पहुंचकर हरियाली और पेड़-पौधे के बीच योगे करते हैं.

  • 00

    भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में खूबसूरती का तड़का, पार्क-झूले संग पब्लिक के लिए और भी कई सुविधाएं

    स्मार्ट सिटी योजना के तहत सैंडिस में सेल्फी पॉइंट बनाकर तैयार किया गया है. सैंडिस आने वाले लोग अपना फ़ोटोशूट करा सकें इसके लिए सेल्फी पॉइंट तैयार किया गया है.

    MORE
    GALLERIES