बिहार की जेपी यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहा आईटी में सर्टिफिकेट कोर्स, आवेदन की लास्ट डेट 17 अगस्त
Certificate Course: वोकेशनल विभाग के निदेशक प्रो. डॉ. मोहम्मद सरफराज ने बताया कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है.

विशाल कुमार/छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय का वोकेशनल विभाग इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स कराने का निर्णय किया है. इसको लेकर सभी कॉजेल को सूचना दे दी गई है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फारूक अली के आदेश से इस पाठ्यक्रम की घोषणा की गई. यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय मुख्यालय के वोकेशनल विभाग में चलेगा.
बता दें कि इस कोर्स को लेकर कई बार छात्र मांग कर चुके हैं. जिसके बाद इस दिशा में पहल की गई है. इस कोर्स के लिए छात्रों को दूसरी यूनिवर्सिटी की ओर रुख करना पड़ता था. अब छात्रों को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के कोर्स के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
सर्टिफिकेट कोर्स की शुरुआत
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. फारूक अली ने बताया कि छात्र-छात्राओं की मांग को देखते हुए यह निर्णय किया गया है. यहां कोर्स शुरू होने से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. छात्रों के हित का ख्याल रखते रखते हुए यह निर्णय किया गया है. कुलपति ने बताया कि वोकेशनल कोर्स के तहत ही इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स कराने की कवायद शुरू की गई है. इससे पहले इस तरह के कोर्स को करने के लिए छात्र-छात्राओं को बाहर जाना पड़ता था. लेकिन अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और तय समय पर ही कोर्स को पूरा करवाया जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारी कर रहा है.
17 अगस्त लास्ट डेट
वोकेशनल विभाग के निदेशक प्रो. डॉ. मोहम्मद सरफराज ने बताया कि 25 जुलाई से इस पाठ्यक्रम में प्रवेश को लेकर ऑफलाइन ऑर ऑनलाइल आवेदन लिया जा रहा है. इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सर्टिफिकेट कोर्स (CIT) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त है. वहीं पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. रविकांत शुक्ल ने बताया कि इस कोर्स में प्रवेश लेकर के विद्यार्थी आज की सूचना तकनीक का लाभ उठाकर अपने अध्ययन और शोध कार्य को संपन्न बना सकते हैं.