Education News: TMBU में भागलपुर के धरोहर की होगी पढ़ाई, इन विषयों को कोर्स में किया गया शामिल
टीएमबीयू के पीआरओ दीपक दिनकर ने बताया कि स्पोर्ट्स के तहत और भी नए-नए कोर्स कराए जाएंगे ताकि बच्चे अधिक से अधिक लाभान्वित हो पाए. भागलपुर की मशहूर पेंटिंग मंजूषा पेंटिंग, सिल्क और यहां के जर्दालू आम सहित अपने आ...और पढ़ें

विश्वविद्यालय
सत्यम कुमार/भागलपुर. भागलपुर के छात्र अब अपने भागलपुर के धरोहरों के बारे में पढ़ाई करेंगे. दरअसल, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अब अपने धरोहर की पढ़ाई कर पाएंगे. इससे छात्रों को अपने लोकल चीजों का ज्ञान होगा. यहां के बच्चे मंजूषा, सिल्क और डॉल्फिन के बारे में जानकारियां हासिल कर सकेंगे. इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया की मंजूषा, जर्दालु आम सहित यहां से जुड़ी कई इतिहास को जानेंगे.
भागलपुर की मशहूर पेंटिंग मंजूषा पेंटिंग, सिल्क और यहां के जर्दालू आम सहित अपने आसपास के प्रसिद्ध चीजों के बारे में विश्वविद्यालय ही जानकारी देगा. इसका स्पेशल कोर्स होगा. जिससे सभी छात्र-छात्राएं को फायदा होगा. मंजूषा का यहां से खास लगाव रहा है, क्योंकि मां बिहुला अपने मृत पति को जीवित करने के लिए मंजूषा पर लेकर ही स्वर्ग यात्रा को चली थी. तभी से यहां मंजूषा बनाया जाने लगा. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में नए-नए कोर्स कराए जाएंगे. इसको लेकर पहल की जा रही है. जल्दी यह कोर्स प्रारंभ किया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द सभी बच्चे इससे फायदा उठा पाए.
बच्चे अपने धरोहर के बारे में जान सकेंगे
TMBU के पीआरओ दीपक दिनकर ने बताया कि स्पोर्ट्स के तहत और भी नए-नए कोर्स कराए जाएंगे ताकि बच्चे अधिक से अधिक फायदा उठा पाए. भागलपुर को रेशमी शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां का सिल्क देशों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर है. हालांकि, सिल्क की पढ़ाई के लिए अलग से शुल्क इंस्टिट्यूट भी खोला गया है. भागलपुर सहित आसपास के जिलों को अंग क्षेत्र के नाम से जाना जाता है. इसको भी अब कोर्स में शामिल किया जाएगा. ताकि बच्चे अपने धरोहर के बारे में जान सके.