Advertisement

सिर्फ कद्दू बेच कर समस्तीपुर का किसान महीने का कमा रहा 2 लाख, खेतों में लगती कई राज्यों के खरीददारों की लाइन 

Last Updated:

दीनदयाल कहते हैं कि करीब डेढ़ एकड़ में कद्दू की फसल लगाए हुए हैं, जो प्रत्येक सप्ताह 1500 से 1600 पीस कद्दू निकलता है. जिसके अनुसार अगर महीने की बात करे तो करीब डेढ़ से दो लाख रुपया होता है. 

X
किसान

किसान के खेत में लगे कद्दू की फसल

रितेश कुमार, समस्तीपुर. किसान हर तरह की खेती कर आमदनी को दोगुनी करने की कोशिश में रहते हैं. परंतु मौसम की मार किसानों की मेहनत पर पानी फ़ेर देता है. परंतु समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के मधुरापुर गांव के किसान दीनदयाल रॉय इन दिनों कद्दू की खेती कर दो लाख रुपया महीना कमा रहे हैं. किसान करीब डेढ़ एकड़ में कद्दू लगा रखे हैं. जो बेहतर उत्पादन के साथ-साथ बेहतर मुनाफ भी दे रहा है. सब्जी ताजा होने के कारण दूर दराज एवं दूसरी जिले से व्यापारी किसान के खेत में पहुंचते हैं और ताजी सब्जी ले जाते हैं.

रासायनिक के अलावे जैविक खाद का भी प्रयोग
किसान दीनदयाल राय ने कहा कि खेती करने में रासायनिक खाद के अलावे जैविक खाद का खेतों में लगे फसल में उपयोग करते हैं. जिसका नतीजा है कि समस्तीपुर सही बिहार के अन्य जिले व झारखंड बंगाल के लोग यहां के सब्जी के दीवाने हो चुके हैं. क्योंकि मौजूदा समय में बाजार में अधिकार तौर पर रासायनिक खाद से पैदावार होने वाले सब्जी मंडी में दिखती है. जिसके कारण हमारे यहां से व्यापारी ताजी सब्जी लेने के लिए हमारे खेत में ही पहुंच जाते हैं और यहां से ताजी सब्जी लेकर जाते हैं.

सेहत के साथ बना रहे हैं रुपया भी
किसान दीनदयाल राय ने बताया कि हम अपने खेत में कद्दू की फसल लगाए हैं. उसमें किसी भी प्रकार के रसायनिक खाद का प्रयोग नहीं करते हैं. हम गाय पाल रखे हैं. जिस का गोबर का उपयोग अपने खेतों में कर उनमें फसल लगाते हैं. जिससे अच्छा पैदावार के साथ-साथ अच्छा मुनाफा ही होता है. लोगों के सेहत के लिए भी काफी लाभदायक होता है.

दीनदयाल आगे कहते हैं कि हम करीब डेढ़ एकड़  में कद्दू की फसल लगाए हुए हैं. जो प्रत्येक सप्ताह 1500 से 1600 पीस कद्दू निकलता है. इसके अनुसार अगर महीने की बात करे तो करीब डेढ़ से दो लाख रुपया होता है.

homebihar
सिर्फ कद्दू बेच कर समस्तीपुर का किसान महीने का कमा रहा 2 लाख, लगती है लाइन
और पढ़ें