भाई की साली से हुआ प्यार तो गुपचुप मिलन को होटल पहुंचा, फिर जो हुआ जीवनभर याद रखेगा! देखें तस्वीरें
bell-iconcloseButton
bell-iconNOTIFICATIONS VIEW FULL LIST
DISCOVER
SHARE
हिंदी समाचार / photo gallery / bihar / भाई की साली से हुआ प्यार तो गुपचुप मिलन को होटल पहुंचा, फिर जो हुआ जीवनभर याद रखेगा! देखें तस्वीरें

भाई की साली से हुआ प्यार तो गुपचुप मिलन को होटल पहुंचा, फिर जो हुआ जीवनभर याद रखेगा! देखें तस्वीरें

Bihar Youth Forced to marry girl went to meet in Hotel: बिहार के जमुई में हैरान करने वाला सामने आया है. अपने भाई की साली को लेकर एक युवक होटल पहुंच गया. इसकी भनक लड़की के परिजनों को जैसे ही लगी तो वो भी होटल पहुंच गए. दोनों के साथ ऐसी बात हो गई जो ये अब ये दोनों चाहें भी तो कभी भुला नहीं सकते. (फोटो-केसी कुंदन)

  • Reported by
  • Edited by
news 18

बिहार के जमुई में एक प्रेमी जोड़ा होटल पहुंचा. इसी बीच दोनों के होटल पहुंचने की जानकारी परिजनों तक पहुंच गई. वह भी पीछे-पीछे होटल पहुंच गए. आपस में रिश्तेदार प्रेमी जोड़े के साथ कुछ उल्टा हो गया. अब वह हमेशा इस घटना को याद रखेंगे.

news 18

बिहार के जमुई जिले में छोटे भाई को अपने बड़े भाई की साली से प्यार हो गया. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब एक साल से लव अफेयर था. इसी क्रम में बीते मंगलवार (18 जुलाई) को दोनों ने गांव के ही पास एक होटल में मिलने का प्लान बनाया. दोनों एक दूसरे से मिलने आए, लेकिन इस बात की भनक लड़की के परिजनों को लग गई. इसी बीच परिजन ग्रामीणों के साथ होटल में आए और दोनों को एक साथ पकड़ लिया. इसके बाद सभी ने मिलकर पहले बगीचे में प्रेमी जोड़े की शादी कराई. इसके बाद शहर के पतनेश्वर मंदिर में शाम में विवाह करा दिया गया. ये घटना जमुई सदर थाना क्षेत्र के अगहरा गांव की है.

news 18

दरअसल, आपस में रिश्तेदार युवक का युवती के घर आना जाना होता था. फिर दोनों एक साल से दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे से प्यार करने लगे. युवक-युवती का प्रेम इस कदर परवान चढ़ गया कि दोनों जमुई के एक होटल में मिलने के लिए पहुंच गए.

news 18

जब परिवार और गांववालों को इस बारे में जानकारी हुई तब दोनों को पकड़ जब पूछा गया, तो दोनों ने हकीकत बता दी. फिर क्या, परिवार और समाजवालों ने भी मामले को आगे बढ़ाते हुए दोनों की शादी दिन में मौके पर करवाई गई. इसके बाद फिर रात में मंदिर में करवा दी.

news 18

दरअसल, जमुई जिले के सोनो प्रखंड के बोझायत गांव के आनंद के बड़े भाई प्रभाकर की शादी जिले के सदर प्रखंड के अगहरा गांव के मनीषा की चचेरी बहन से हुई है. जिस कारण धनबाद में रहकर पढ़ाई करने वाला आनंद प्राय: अपने चचेरे भाई के ससुराल आता था, जहां उसकी मुलाकात मनीषा से हुई. फिर मनीषा और आनंद एक दूसरे से प्यार करने लगे.

news 18

मनीषा से मिलने के लिए कई बार आनंद धनबाद से चलकर जमुई आता था, जहां दोनों अकेले में मिला करते थे. एक साल का प्यार इतना बढ़ गया कि दोनों अकेले में भी मिलना जुलना शुरू कर दिया था. जानकारी यह भी मिल रही है कि आनंद का अपना बड़ा भाई जिसकी रेलवे में नौकरी लगी है उसकी शादी की मनीषा से करने की बात दोनों के परिवार वाले करने लगे, तब आनंद और मनीषा की परेशानी बढ़ गई.

news 18

इसके बाद दोनों शहर के एक होटल में मिलने पहुंचे, जिसकी भनक मनीषा के वाले और गांववालों को लग गई. दोनों प्रेमी युगल को जब मौके से पकड़ा गया तब पहले दिन में वहीं शादी करवा दी गई जहां दोनों को पकड़ा गया था. बाद में फिर विधि विधान से मंगलवार की रात पतनेश्वर मंदिर में दोनों के परिवार के मौजूदगी में शादी सम्पन्न हुई.

news 18

शादी के बाद प्रेमी आनंद ने बताया कि मनीषा उसके रिश्तेदार के घर की बेटी है उसके यहां आना जाना रहता था. जिस दौरान उससे उसे प्यार हो गया. दोनों एक दूसरे को एक साल से चाह रहे हैं. मंगलवार को वह मनीषा से मिलने आया था जहां उसके घर वालों को पता चल गया फिर दोनों की शादी करवा दी गई. प्रेमिका मनीषा नहीं बताया कि दोनों के बीच बीते एक साल से प्रेम प्रसंग है.

  • news 18
    00

    भाई की साली से हुआ प्यार तो गुपचुप मिलन को होटल पहुंचा, फिर जो हुआ जीवनभर याद रखेगा! देखें तस्वीरें

    बिहार के जमुई में एक प्रेमी जोड़ा होटल पहुंचा. इसी बीच दोनों के होटल पहुंचने की जानकारी परिजनों तक पहुंच गई. वह भी पीछे-पीछे होटल पहुंच गए. आपस में रिश्तेदार प्रेमी जोड़े के साथ कुछ उल्टा हो गया. अब वह हमेशा इस घटना को याद रखेंगे.

    MORE
    GALLERIES