Bihar Crime News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गोपालगंज के नामी अपराधी को दबोचा, तीन साल से चल रहा था फरार
Gopalganj Crime News: गोपालगंज पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल पारस चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पारस चौधरी पर कई मामले दर्ज हैं और वह पिछले तीन साल से फरार चल रहा था.

गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार की गोपालगंज पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल पारस चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट, ऑर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को पिछले तीन साल से कुख्यात अपराधी की तलाश थी. सोमवार को वह जैसे ही अपने घर उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव में पहुंचा तो पुलिस और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बलेसरा गांव निवासी काशीनाथ चौधरी के पुत्र पारस चौधरी पर उचकागांव थाने में हत्या समेत छह आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया था. जैसे ही बलेसरा स्थित घर पर पहुंचने की सूचना मिली, वैसे ही चारों तरफ से घेराबंदी कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधी ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उचकागांव थाने के बलेसरा गांव में 9 अक्टूबर 2020 को अपराधियों ने सूरज सिंह को पुलिस का मुखबिर बताकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के इस मामले को लेकर रूदल सिंह उर्फ बीरेंद्र कुमार ने उचकागांव थाने में नीरज तिवारी, दीपक यादव, पारस चौधरी समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. हत्या के इस मामले में पारस चौधरी फरार चल रहा था. अब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.
शराब के धंधे से जुड़ गया था पारस चौधरी
एसपी ने बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद पारस चौधरी फरार हो गया. उसके बाद से शराब के धंधे में लिप्त हो गया. उचकागांव थाने में पारस चौधरी पर हत्या और आर्म्स एक्ट के अलावा हाल के दिनों में शराब तस्करी के कई मामले दर्ज किए हैं. इसके गिरोह में और कौन-कौन अपराधी शामिल हैं, उसकी पुलिस जांच कर रही है. साथ ही गिरफ्तार अपराधी का अन्य थानों में भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं, एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.